Home > राष्ट्रीय समाचार > रोड़वेज बसों में यात्रा कर लोग डीजल-पेट्रोल बचायें और प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनायें- स्वतंत्र देव सिंह

रोड़वेज बसों में यात्रा कर लोग डीजल-पेट्रोल बचायें और प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनायें- स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ आरएनएस | देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुरूप ही प्रदेश की जनता को उच्चस्तरीय परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने आज 05 कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर पूर्वान्ह 9ः00 बजे विभिन्न मार्गों के लिए परिवहन निगम की 27 वातानुकूलित बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन बसों में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 08 स्कैनिया, 04 वोल्वो और 15 जनरथ एसी बसें शामिल हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने के लिए इण्टरसेप्टर, यातायात के नियमों का प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रचार वाहन तथा हाईस्पीड और प्रदूषण चेकिंग के लिए जांच वाहन को मुख्यमंत्री जी ने रवाना किया। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट जाने से पहले अवध डिपो की यू0पी0 33, ए0टी0 5866 नम्बर की जनरथ एसी बस में अपने आवास से कालीदास मार्ग चैराहा तक की यात्रा कर लोगों को बस से यात्रा करने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने आलमबाग डिपो की यू0पी0 70, पी0टी0 0703 नम्बर की गोरखपुर से आगरा जाने वाली स्कैनिया बस में भी बैठकर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह, महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री चेतन चैहान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री मोहसिन रज़ा के साथ परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती आराधाना शुक्ला तथा परिवहन आयुक्त एवं प्रबन्ध निदेशक श्री के0 रविन्द्र नायक भी मौजूद थे।
इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए इन एसी बसों को संचालित किया गया है। ये सभी बसें कम किराये पर यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा करायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को शीघ्र ही परिवहन सेवाओं से जोड़ा जायेगा और हर गांव-गरीब को कम किराये पर परिवहन बसों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अधिक से अधिक रोड़वेज बसों में यात्रा करें और डीजल-पेट्रोल बचाये। इससे आप प्रदेश को प्रदूषण मुक्त, जाम मुक्त तथा दुर्घटना मुक्त बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत भी बनायेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही रोडवेज बसों द्वारा ग्रामीण अंचलों को तहसील मुख्यालय, तहसीलों को जिला मुख्यालय, जिला मुख्यालय को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ा जायेगा। इन सभी बसों में यात्रियों को सस्ती दर पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुविधाजनक, सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध बसों की सेवा मिले ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराने के लिए संचालित इन बसों में लखनऊ से दिल्ली के लिए 2×2 सीट की उच्च श्रेणी की 08 स्कैनिया बसें हैं इसमें यात्रियों को पुशबैक सीट, एयर सस्पेंशन, कूलिंग एवं रीडिंग लाईट प्वाइंट, मोबाइल एवं लैपटाॅप चार्जर, बोतलबन्द पानी तथा पढ़ने के लिए निःशुल्क पत्रिका आदि की सुविधाएं मिलेंगी। ये सभी बसे लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से रवाना होंगी और कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इनका किराया 1477 रुपये निर्धारित है। इसी प्रकार 2×2 सीट की उच्च श्रेणी की 04 वोल्वो बसों में गोरखपुर-अयोध्या-दिल्ली (वाया कानपुर) बस सेवा, किराया 2289 रुपये तथा गोरखपुर-लखनऊ-आगरा बस का किराया 1743 रुपये निर्धारित है।
यात्रियों को 2×2 सीट से युक्त जनरथ बसों में रियर एक्सेल, एयर सस्पेंशन से युक्त आरामदायक सीट, पुशबैक, बोतलबन्द पानी की सुविधा मिलेगी। वहीं 2×3 सीट की जनरथ बसों में साधारण किराये से मात्र 28 प्रतिशत ज्यादा किराया देकर वातानुकूलित सेवा, रियर एक्सेल एयर सस्पेंशन से युक्त आरामदायक सीट, बोतलबन्द पानी की सुविधा मिलेगी। इन जनरथ बसों में 613 रुपये किराये पर लखनऊ से दिल्ली (वाया कन्नौज) के लिए 02 बसें, 336 रुपये किराये पर लखनऊ-कर्वी (चित्रकूट) (वाया बांदा) के लिए एक बस, 333 रुपये किराये पर लखनऊ-सीतापुर-बरेली के लिए एक बस, 297 रुपये किराये पर लखनऊ-डुमरियागंज-बढ़नी के लिए एक बस, 156 रुपये किराये पर लखनऊ के बहराइच के लिए एक बस, 416 रुपये किराये पर लखनऊ से झांसी के लिए 02 बसें, 362 रुपये किराये पर लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के लिए 04 बसें, 360 रुपये किराये पर लखनऊ-फैजाबाद-आजमगढ़ के लिए 02 बसें, 430 रुपये किराये पर लखनऊ-फैजाबाद-देवरिया के लिए एक बस का संचालन किया गया है। इन सभी बसों में आॅनलाइन अग्रिम टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *