Home > राष्ट्रीय समाचार > मुख्यमंत्री जी घर बचा लो भू माफियाओं से

मुख्यमंत्री जी घर बचा लो भू माफियाओं से

संवाददाता राज इटौंजा

महोना चौकी इंचार्ज की कुर्सी भू-माफियाओं मे सामिल

लखनऊ। बक्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना इटौंजा में एक फकीर गरीब परिवार का आशियाना थाना इटौंजा के महोना चौकी मे बैठे दबंग्ग दरोगा चौकी इंचार्ज महोना ने वसी फकीर जाति के घर को उजाड़ने में भू माफियाओं के संलिप्तता बताई जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो वसी फकीर पुत्र फजर अली के द्वारा गुजर बसर करने के लिए अपने पुश्तैनी मकान का निर्माण कराया था। आज वहीं उसी जगह पर उनके पुत्र वसी फकीर परिवार सहित रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं। महोना के भू माफियाओं द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन हड़पने का कारोबार सिलसिला लगातार जारी है ।दबंगों द्वारा जिसमें रजिस्ट्री की है उसका गाटा संख्या 141 क है। जबकि विपक्षी दबंग भू माफिया अजीम उर्फ अज्जन खां ने रजिस्ट्री की है। 141 पर प्लाट में रजिस्ट्री कर दी है जबकि उसी जगह पर पुश्तैनी मकान वसी फकीर का बना हुआ है।आदि समय पहले से पैत्रक घर बना है , विपक्षी गढ़ जबरन महोना चौकी इंचार्ज से सांठगांठ कर घूसखोरी जालसाजी, फ्राड, कर वसी फकीर को जबरन उस घर से बेदखल करना चाह रहे हैं भूमाफिया जब कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि महोना चौकी इंचार्ज भू माफियाओं से सांठगांठ कर पल पल भर की खबर बताते रहते हैं और कैसे वसी फकीर के मकान को हड़पना है।पीड़ित ने दुखी होकर अपना आशियाना बचाने के लिए उक्त के संबंध में वसी फकीर ने उप जिला अधिकारी बख्शी का तालाब के यहां (145 सीआरपीसी) का मुकदमा दाखिल कर रखा है। जिसकी शिकायत जिला अधिकारी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ ,वहीं क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब डाक के जरिए शिकायती प्राथर्ना पत्र दे चुका है। उक्त रजिस्ट्री पर रजिस्ट्रार महोदय बख्शी का तालाब लखनऊ द्वारा (स्टांप चोरी का मुकदमा आईजी स्टांप के यहां विचाराधीन)है। इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्रामीण संभ्रांत गरीब जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र रावत के द्वारा बताया गया कि कई साल पहले वसी फकीर के पिता फजर अली के द्वारा बनवाया गया था। वहीं न्याय पाने के लिए थाना इटौंजा की चौकी महोना में तैनात दरोगा के पास न्याय की गुहार लगाई लिखित शिकायत करके फिर भी महोना चौकी इंचार्ज के द्वारा काफी प्रार्थी को प्रताड़ित किया जा रहा है।जिससे प्रार्थी वसी फकीर काफी भयभीत व डरा हुआ है। कहीं महोना चौकी इंचार्ज के प्रताड़ना से आत्महत्या ना कर ले वहीं फकीर को न्याय मिलता है। या नहीं अब देखना है कि इटौंजा थाने की चौकी महोना में वसी फकीर को न्याय मिल पाता है कि नहीं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि महोना चौकी इंचार्ज वसी फकीर को न्याय नहीं दिला सके तो मौत के लिए जिम्मेदार महोना चौकी इंचार्ज होंगे। महोना चौकी इंचार्ज के प्रताड़ना से वसी फकीर अपना पुश्तैनी मकान छोड़ने के लिए विवश है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। कि महोना चौकी इंचार्ज जल्द से जल्द वसी फकीर को न्याय नहीं दिला सके तो वहीं फकीर घर छोड़कर कहीं आत्महत्या ना कर ले इसके जिम्मेदार महोना चौकी इंचार्ज होंगे। बख्शी का तालाब क्षेत्रीय प्रशासन अधिकारी एसडीएम राजस्व विभाग के यहां महीनों से चक्कर काट रहा वसी फकीर। आखिर न्याय प्रिय उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी से न्याय की गुहार लगाई है। कि उत्तर प्रदेश के मुखिया मेरा घर बचा लो भू माफियाओं के द्वारा अधिग्रहण कर जबरन कब्जा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *