Home > राष्ट्रीय समाचार > जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षो को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षो को दिए निर्देश

सीतापुर । आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की सुनवाई गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागाध्यक्ष को दूरभाष से निर्देश दिये कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें।

जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 को प्राथमिकता पर निस्तारित करंे, निस्तारण में देरी व लापरवाही क्षम्य नही होगी, आई0जी0आर0 एस0 डिफाल्टर होने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वेतन अवरुद्ध करने का हिदायती फरमान जारी किया।
जिलाधिकारी महोदय ने भूमि विवाद, नाली विवाद आदि से संबंधित शिकायतों का राजस्व व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग, महिला व पिछड़ा कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि पेंशन व लाभार्थीपरक योजनाओं को लाभार्थियों को बिना विलंब के पहंुचाई जाय। पेंशन आदि से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करंे। जिलाधिकारी महोदय ने विवाद से संबंधित शिकायतों को पुलिस विभाग को अंतरित कर निस्तारित करने के सख्त निर्देश प्रदान किये। जिलाधिकारी महोदय ने निस्तारित शिकायतों का फीडबैक भी समय से देने के निर्देश प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *