Home > मध्य प्रदेश > विन्ध्याचल में स्वच्छता अभियान का आरम्भ ,एके तिवारी के नेतृत्व तले हुआ आयोजन

विन्ध्याचल में स्वच्छता अभियान का आरम्भ ,एके तिवारी के नेतृत्व तले हुआ आयोजन

अमित पान्डेय जिला सिंगरौली
विंध्यनगर | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को साकार करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । एनटीपीसी विन्ध्याचल में भी दिनांक 16 मई से 31 मई. 2018 तक यह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । इसका शुभारम्भ श्री ए. के. तिवारी समूह महाप्रबंधक (विन्ध्याचल) तथा श्री मनोज सक्सेना, कार्यकारी निदेशक (वि.एस.आर.) ने सभी कर्मचारियों को हिन्दी व अंग्रेजी में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया । स्वच्छता शपथ समारोह परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रातः 09:00 बजे आयोजित किया गया। शपथ के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल, नगर, शहर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । इसके अंतर्गत न स्वयम गंदगी करने तथा न किसी को गंदगी करने देने की शपथ ली । शपथ में कहा गया कि यदि हम सफाई के लिए वर्ष में 100 घंटे या सप्ताह में 02 घंटे देश के लिए दें तो यह माँ भारती की सच्ची सेवा होगी । इसके अलावा यह संकल्प भी लिया कि हम स्वयं अपने अलावा अन्य 100 व्यक्तियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे वहीँ अजित तिवारी ने लोगो से ये अपील की की आप सफाई का विसेस तौर से ध्यान रखें चाहे वह आपके घर का हो या बाहर का सफाई से मन भी प्रसन्न रहता है और मन प्रसन्न तो सवास्थ्य भी बेहतर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *