Home > मध्य प्रदेश > सासन चौकी पुलिश की कार्यवाही, 48 हजार कीमत की गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

सासन चौकी पुलिश की कार्यवाही, 48 हजार कीमत की गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवध की आवाज

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत जारी निर्देशन में थाना प्रभारी बैढ़न अरुण कुमार पांडे की सतत देखरेख में चौकी शासन पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें बड़ी कामयाबी शासन पुलिस के हत्थे चढ़ी है बीते दिवस शासन चौकी प्रभारी भीपेंद्र पाठक द्वारा 2 टीम बनाकर अवैध रूप से गाजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।इस हेतु दो टीम बनाई गई।टीम ए द्वारा ग्राम चांचर में मुखबिर द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए शासन पुलिस सुबह-सुबह अवैध रूप से बेचने के लिए गांजा लेकर जा रहे राम सजीवन बैश्य पिता राममिलन वैश्य उम्र 35 वर्ष निवासी चाचर के कब्जे से कुल 900 ग्राम गांजा जप्त किया जाकर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इसी प्रकार टीम बी द्वारा शाम के समय रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम र्हरहवा भाड़ी टोला में ठाकुर दयाल बैस पिता जोखन वैश्य उम्र 55 साल को घर के बाहर बनी ओसारी से अवैध रूप से गाजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम की जब्ती कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 2 किलो से अधिक मात्रा का कुल कीमती करीबन ₹48000 का गांजा जप्त किया गया इसी तरह से चौकी प्रभारी के द्वारा शासन चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से देसी महुआ की बनी शराब बनाने वालों के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से माह में कुल 10 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अब तक कुल 80 लीटर से अधिक की देसी शराब जप्त की जा चुकी है चौकी प्रभारी ने बताया कि नशे के विरुद्ध हमारा यह अभियान और कार्यवाहीयां आगे भी जारी रहेगी । संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भीपेंद्र पाठक सहायक उपनिरीक्षक असमन लाल अहिरवार प्रधान आरक्षक गुलाब प्रसाद सूर्यभान साकेत सत्येंद्र सिंह आरक्षक रवि सिंह नीरज सिंह अनिल ज्ञानेश्वर इंद्रेश हेमराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *