Home > मध्य प्रदेश > रिलायंस पावर प्लांट के विस्थापितों की मांगें हुई पूरी,अनिश्चित कालीन धरना समाप्त

रिलायंस पावर प्लांट के विस्थापितों की मांगें हुई पूरी,अनिश्चित कालीन धरना समाप्त

मध्य प्रदेश। जिला सिंगरौली ,रिलायंस पावर प्लांट से विस्थापितों का अनिश्चित कालीन धरना आज सुबह 10 बजे से गुलरदहा पहाडी हर्रहवा में शुरू किया गया था 9 मांगो में जिला प्रशासन,रिलायंस प्रबंधक के द्वारा चारों मांगो को तत्काल मानतें हुये विस्थापितों ने धरना समाप्त किया। विस्थापित परिवार संघ के अध्यक्ष संदीप शाह के नेतृत्व में नौ मागें के साथ अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया था जिसमें चार मागों को रिलायंस ने मान लिया जो निम्न हैं!
(1) रिलायंस पावर प्लांट विद्यालय डीएवी स्कूल बिहार मेरी में स्थापित है जिसमे कल से 11 वी का एडमिशन शुरू हो जायेगा बाकी बच्चो का भी एडमिशन करेंगे विस्थापित भाइयों के बच्चों का 11वीं में प्रवेश नहीं दिया तत्काल प्रवेश करेगें
(2) इस वर्ष रिलायंस एस डेम फुट गया था हर्रहवा में जिसमे करीब डेढ़ सौ से 200 किसानों का फसल एवं जमीन बंजर हो गया था जिसका मौजा का भुगतान 15 दिवस के अंदर वितरण तत्काल करेगें
(3) ऐसडैम के चारो तरफ जो रोड टुटा है उसे तत्काल निर्माण करेंगे!
(4)ग्राम पंचायत शिद्धीखुर्द रजक बस्ती के रोड का निर्माण तत्काल करेंगे!
(5) विस्थापित भाइयों का बेरोजगारी भत्ता ₹8700 महीना दिया जाता है जो न्यूनतम मजदूरी दर से कम है जिसे बढ़ाकर कम से कम 15000 पर महीना किया जाए ।
(5) विस्थापित माताओं का विधवा पेंशन 1000 दिया जाता है इसे बढ़ाकर 30,00 दिया जाए।
(6) स्थापित भाइयों के जो बच्चा 18 वर्ष से अधिक हैं और पढ़ाई पूरा कर चुके हैं जैसे बीए बीकॉम बीएससी डिप्लोमा इंजीनियरिंग किए हैं उनको परमानेंट रिलायंस कंपनी नौकरी दे ।
(7) ग्राम पंचायत सिद्धि खुर्द रजक बस्ती, गिद्दाखाड़ी में रोड नीचे है उसे ऊपर करके बनाया जाए।
(8) विस्थापित भाइयों को पानी की समस्या है उन्हें तत्काल चापाकल की व्यवस्था कराई जाए ।
संदीप शाह ने त्रिपक्षिय वार्ता एंव जनता को संबोधीत करते हुये कहा कि 15 दिवस के अंदर बचें हुये मांगों को नहीं माना जाता है घोषणा कियें मांगो का पालन नही करतें है तो 15 दिवस के बाद रिलायंस गेट एंव ऐसडैम का काम बंद करेंगे। पुलिस प्रशासन का व्यवहार कतई बर्दाश्त करने लायक नही है विस्थापित भाइयो के टेंट,कुर्सी,माईक चुंगा नही लगाया दिया गया विस्थापित भाइयो को धमकाया गया यह मानव अधिकार के खिलाफ है। रिलायंस के अधिकारी विस्थापित,किसान भाईयो,माताओ को भत्ता बंद करने के नाम पर धमकाना बंद बेरोजगारी भता भारत सरकार देती है! 15 दिवस के अंदर त्रिपक्षिय वार्ता में मागे गये नही मानेगी रिलायंस तो करेंगे विस्थापित गेट बंद एंव ऐसडैम का काम बंद जिसकी समस्त जिम्मेदारी रिलायंस प्रबंधक व जिला प्रशासन कि होगी! धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से झांझी सरपंच रूपनारायण सिंह पोया,अक्षय शाह,रामदिन बैस,रामपियारे शाह,अमित कुशवाहा,राजेश शाह,कृष्णा यादव,मानप्रसाद शाह,पुर्व जनपद रामबदन सिंह,छोटेलाल शाह,रामा शाह,कुंजल सिंह,शीताशरण शाह, इत्यादि सैकडो विस्थापित भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *