Home > मध्य प्रदेश > जिलाधिकारी व महापौर ने हरि झंण्डी दिखा कर गोकुल महोत्सव के तहत रथ को किया रवाना

जिलाधिकारी व महापौर ने हरि झंण्डी दिखा कर गोकुल महोत्सव के तहत रथ को किया रवाना

अमित पाण्डेय
सिंगरौली | जिला सिंगरौली माननीय मुख्यमंत्री जी की महात्वाका़क्षी योजनाओं के तहत एवं उनके संकल्प स्वास्थ्य रहे पशुधन किसान कमाऐ दो गुन धन के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में गोकुल महोत्सव रथ को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किया गया।730 ग्रामों में 10 मई तक रथ करेगा भ्रमणः- यह रथ 730 ग्रामों में 10 मई तक भ्रमण करेगा सहायक संचालक पशु डॉ0 एसएमपी शर्मा ने बताया कि इस गोकुल महोत्सव में जहां पशुओं की निःषुल्क चिकित्सा सेवा अधुनिक पशुपालन तकनिकी एवं योजनओं से आय वृद्धि की जानकारी के साथ साथ पशु की विशिष्ट पहचान डेरी में दूध देने पर पारदर्शी व्यवस्था से अवगत करना एवं शीघ्र भुगतान करना पशुओं का टिकाकरण कृतिम गर्भाधान साथ ही पशु पालको को दुधारू पशुओ के प्रति जागरूक करना एवं विभाग द्वारा शासन की दिये जाने वाली जल कल्याणकारी योजनओं से अवगत कराया जायेगा।अब एक काल में पहुचेगे पशु चिकत्सकः-डॉ0 शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा निःषुल्क काल 1962 पर काल प्राप्त होते पशु चिकित्सक संबंधित पशुपलाको के पशुओं से संबंधि रोकथाम के लिए उपलंब्ध होगे। जिला सिंगरौली माननीय मुख्यमंत्री जी की महात्वाका़क्षी योजनाओं के तहत एवं उनके संकल्प स्वास्थ्य रहे पषुधन किसान कमाऐ दो गुन धन के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में गोकुल महोत्सव रथ को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किया गया।730 ग्रामों में 10 मई तक रथ करेगा भ्रमणः- यह रथ 730 ग्रामों में 10 मई तक भ्रमण करेगा सहायक संचालक पशु डॉ0 एसएमपी शर्मा ने बताया कि इस गोकुल महोत्सव में जहां पशुओं की निःषुल्क चिकित्सा सेवा अधुनिक पशुपालन तकनिकी एवं योजनओं से आय वृद्धि की जानकारी के साथ साथ पशु की विषिष्ट पहचान डेरी में दूध देने पर पारदर्षी व्यवस्था से अवगत करना एवं शीघ्र भुगतान करना पशुओं का टिकाकरण कृतिम गर्भाधान साथ ही पशु पालको को दुधारू पशुओ के प्रति जागरूक करना एवं विभाग द्वारा शासन की दिये जाने वाली जल कल्याणकारी योजनओं से अवगत कराया जायेगा।अब एक काल में पहुचेगे पशु चिकत्सकः-डॉ0 शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा निःषुल्क काल 1962 पर काल प्राप्त होते पशु चिकित्सक संबंधित पशुपलाको के पशुओं से संबंधि रोकथाम के लिए उपलंब्ध होगे। माननीय मुख्यमंत्री जी की महात्वाका़क्षी योजनाओं के तहत एवं उनके संकल्प स्वास्थ्य रहे पषुधन किसान कमाऐ दो गुन धन के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में गोकुल महोत्सव रथ को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किया गया।730 ग्रामों में 10 मई तक रथ करेगा भ्रमणः- यह रथ 730 ग्रामों में 10 मई तक भ्रमण करेगा सहायक संचालक पशु डॉ0 एसएमपी शर्मा ने बताया कि इस गोकुल महोत्सव में जहां पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा सेवा अधुनिक पशुपालन तकनिकी एवं योजनओं से आय वृद्धि की जानकारी के साथ साथ पशु की विशिष्ट पहचान डेरी में दूध देने पर पारदर्शी व्यवस्था से अवगत करना एवं शीघ्र भुगतान करना पशुओं का टिकाकरण कृतिम गर्भाधान साथ ही पशु पालको को दुधारू पशुओ के प्रति जागरूक करना एवं विभाग द्वारा शासन की दिये जाने वाली जल कल्याणकारी योजनओं से अवगत कराया जायेगा।अब एक काल में पहुचेगे पशु चिकत्सकः-डॉ0 शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा निःशुल्क काल 1962 पर काल प्राप्त होते पशु चिकित्सक संबंधित पशुपलाको के पशुओं से संबंधि रोकथाम के लिए उपलंब्ध होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *