Home > मध्य प्रदेश > कोई भी वास्तविक विस्थापित अपने लाभ से वंचित न रहे -कलेक्टरअनुराग चौधरी

कोई भी वास्तविक विस्थापित अपने लाभ से वंचित न रहे -कलेक्टरअनुराग चौधरी

अमित पान्डेय
सिंगरौली | शासन पावर के विस्थापितों के आवेदन पत्रो का कराया गया निराकरण सिंगरौली -कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के द्वारा जिलें चहुमुखी विकास के साथ साथ जहां आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जा रहा है वही विस्थापितों के समस्याओं का भी निराकरण कराया जाकर उन्हें लाभ प्रदान कराया जा रहा है।विदित हो की कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा विगत माह समुदायिक भवन बेलौजी बैढ़न में शासन पावर लिमिटेड के विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प अयोजित किया जाकर जहां कैम्प में ही कई विस्थापितों के समस्याओं का निराकरण कराया गया वही कुछ आवेदन ऐसे प्राप्त हुयें जिनका निराकरण आवष्यक दस्तावेजों के उपरान्त किया जाना था, उसी तारतम्य में ऐसे आवेदनों का निराकरण उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली से निर्धारित समय सीमा के तहत कराया जाकर शासन पावर लिमिटेड कम्पनी के प्रबंधक को निर्देष दिए गए है कि विस्थापन के तहत इन्हे लाभ प्रदान करायें।साथ ही यह भी निर्देष दिये गए है कि संबंधितों से प्रकरण के अनुसार दस्तावेज प्राप्त कर इन्हे लाभ दिया जाय।जिसमें भगवान सिंह, पिता राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम हर्रहवा, उमेष नाई निवसी ग्राम सिद्धिखुर्द, रामसजीवन बैस निवासी ग्राम पिपरा, रविचंद साह, निवासी ग्राम हर्रहवा, कृष्णा प्रसाद नाई निवसी ग्राम सिद्धिखुर्द, प्रेमनरायण साह ग्राम हर्रहवा, वंषबहादुर विष्वकर्मा ग्राम सिद्धिकला, राजेष साह ग्राम हर्रहवा, ज्वाला सिंह ग्राम हर्रहवा, के द्वारा दिये गए आवेदन पत्रो में उल्लेखित विंदुओं के तहत कार्यवाही करते हुये संबंधितों को पुनर्वास संबंधित समस्त सुविधाऐं प्रदान करने के निर्देष दिये गए है।इसके अलावा भी जिन विस्थापितों के द्वारा अपनी समस्याओं के आवेदन दिये गए है उन पर भी कार्यवाही की जा रही है निष्चित ही उन्हे भी शीघ्र लाभ मिलेगा कोई भी वास्तविक विस्थापित अपने लाभ से वंचित नही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *