Home > मध्य प्रदेश > जुवाड़ी जयनगर में शुरू हुआ रामलीला का आयोजन

जुवाड़ी जयनगर में शुरू हुआ रामलीला का आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। रामलीला का कार्यक्रम भारत में मनाये जाने वाले प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है यह एक प्रकार का नाटक मंचन होता है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख आराध्यों में से एक प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित होता है। इसका आरंभ दशहरे से कुछ दिन पहले होता है और इसका अंत दशहरे के दिन रावण दहन के साथ होता है भारत के साथ थाईलैंड और बाली जैसे अन्य देशों में भी काफी धूम-धाम के साथ रामलीला कार्यक्रम का मंचन किया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन घटनाओं पर आधारित रामलीला के इस कार्यक्रम का इतिहास काफी प्राचीन है क्योंकि यह पर्व भारत में 11वीं शताब्दी से भी पहले से मनाया जा रहा है बता दें कि इसी कड़ी में करीबन 2 साल बाद कोरोनावायरस से कुछ हालात सुधरने के बाद विंध्य नगर के पास स्थित जयनगर के जुवाड़ी मैदान पर दीपावली के 1 दिन पहले यानी 3 नवंबर से रामलीला का बृहद आयोजन किया जा रहा है जहां रामलीला में भगवान श्री राम का जीवन किस तरह का रहा उसको मंचन की माध्यम से कलाकारों द्वारा लोगों को दिखाया जा रहा है जिस का लुफ्त वहां के लोग ही नही बल्कि दूरदराज के लोग भी पहुंच कर ले रहे और रामलीला का भरपूर आनंद ले रहे इस रामलीला का उद्घाटन बीते दिनों समिति अध्यक्ष संतोष सिंह धर्मेंद्र सिंह प्रेम सागर मिश्रा अमित पांडे काशीराम तिवारी रामनरेश तिवारी सुरेश शाह शिव प्रसाद साह परमात्मा प्रजापति रामभरोस साह रामकिशोर दुबे सहित कई अन्य लोगों के द्वारा किया गया जहां गणेश भगवान व भगवान बजरंगबली का पूजा अर्चन कर रामलीला को शुरू कराया गया गणेश धाम रामलीला मंडल बराव हनुमाना जिला रीवा के संचालक शारदा प्रसाद शर्मा के द्वारा बहुत ही अच्छा श्री रामचंद्र जी की का लीला बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया जा रहा है और ग्राम वासियों को समझाया भी जा रहा है और यह रामलीला मंडली भी हनुमना के बराव से आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *