Home > मध्य प्रदेश > चिरायु जन कल्याण समिति के कोरोना वालंटियर घर घर जा कर दे रहे जागरूकता

चिरायु जन कल्याण समिति के कोरोना वालंटियर घर घर जा कर दे रहे जागरूकता

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के तादाद को लेकर जहाँ शासन प्रशासन अलर्ट पर है वहीँ चिरायु जन कल्याण समिति के वालंटियर भी इस कोरोना काल में जागरूकता और सेवा दे कर अपनी अहम भूमिका निभा रहे।कोरोना वायरस का दुसरा वेव अत्यंत तेजी से बढ़ रहा है लोगों के अंदर इस बार लापरवाही भी देखी जा रही है जिसके कारण संक्रमितों के संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और सिंगरौली में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन के साथ मिल कर चिरायु जन कल्याण समिति के वालंटियर भी अपना योगदान देने में लगे हुए हैं। जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना के आदेश से जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक राज कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में चिरायु के अध्यक्ष शशि देव पाण्डेय के नेतृत्व में
वार्ड क्रमांक 36 के वालंटियर गली गली में घर-घर जा कर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के साथ साथ बुजुर्गों को वैक्सीन लागवने में मदद कर रहे हैं। साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम वार्ड 36 के प्रभारी संजय खेड़कर के साथ मिल कर जिले के बाहर से आये व्यक्तियों का रिपोर्ट बनाने, कोविड पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट तैयार करने एवं उन्हें फ़ोन कर के उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनके घर राशन पहुँचाने में मदद करने का कार्य कर रहे हैं। उक्त कार्य में रविंद्र सिंह, अमित पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, विकाश पाण्डेय संदीप शास्त्री, दीन दयाल शाह, आनंद शाह, सुजय उपाध्याय, ज्ञानेंद्र तिवारी, अमर उपाध्याय, सचिन उपाध्याय, राधेश्याम प्रजापति, एवं अन्य मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *