Home > स्थानीय समाचार > युगधारा फाउंडेशन एवं मुक्तक लोक का मनाया गया स्थापना दिवस

युगधारा फाउंडेशन एवं मुक्तक लोक का मनाया गया स्थापना दिवस

लखनऊ। साहित्यिक संस्था युगधारा फाउंडेशन लखनऊ और मुक्तक लोक संपूर्ण हिंदी साहित्यांगन के संयुक्त तत्वावधान में स्थापना दिवस लखनऊ में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उमाशंकर शुक्ल ने की। मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्या विंदु सिंह और अति विशिष्ट प्रो विश्वंभर शुक्ल रब। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्वान वक्ताओं शिवमोहन सिंह और रामकृष्ण सहस्रबुद्धे ने समकालीन साहित्य में रचनाकारों की भूमिका, साहित्य और समाज का सम्बन्ध विषय पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम में मुक्तक लोक साहित्यांगन के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार प्रो विश्वंभर शुक्ल की दो कृतियां गुल्लक टूटी आंसू छलके, छुपे दृगों में हजार बादल तथा युगधारा फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलन का समकालीन सृजन के सशक्त हस्ताक्षर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रचनाकारों को सम्मानित किया गया। कवि निडर जौनपुरी की अध्यक्षता में अयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से अतिथि रचनाकारों के अतिरिक्त कविता सूद, रोशनी किरण, प्रदीप भट्ट, अशोक पांडेय अशोक, माधुरी मिश्र, किरन तिवारी, रीता सिंह, एच पी गुप्ता, विनोद दुबे, श्रीशचंद्र दीक्षित पूजा पाण्डे,आदि ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर गीता अवस्थी अध्यक्ष, आकाश अवस्थी उपाध्यक्ष एवं सौम्या मिश्रा महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *