Home > स्थानीय समाचार > व्यापारियों ने सहायक आयुक्त से गिनाई समस्याएं,ऑनलाइन प्रक्रिया को और सरल करने की मांग उठाई

व्यापारियों ने सहायक आयुक्त से गिनाई समस्याएं,ऑनलाइन प्रक्रिया को और सरल करने की मांग उठाई

लखनऊ। राजधानी के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह के साथ बैठक कर व्यापार में आ रही तमाम समस्याओं पर चर्चा किया। व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र और संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने किया। बैठक में सहायक आयुक्त ने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि हमेशा पक्का बिल ही लेना- और देना चाहिए। खाद्य से जुड़े व्यापारियों ने फूड लाइसेंस पंजीकरण एवं नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। ऑनलाइन प्रक्रिया और सरल करने और पंजीकरण नंबर जनरेट करने की अवधि 15 दिन से घटाकर सात दिन करने की मांग की गई। व्यापारियों ने बताया कि अलग-अलग स्थान के लिए अलग अलग पंजीकरण करना पड़ता है। जीएसटी की तरह एक ही पंजीकरण पर गोदाम दुकान को जोड़ने की सुविधा होनी चाहिए। इससे व्यापारी को बिल पर अलग-अलग नम्बर नहीं डालना पड़ेगा। धार-69 के तहत डीओ फूड के तमाम वादों के निस्तारण की अथॉरिटी मिल जाती है, इसलिए इस धारा को फिर से जीवित किया जाए। प्रसंस्करण व्यापारियों को वार्षिक रिटर्न डी-एक भरने के लिए समय बढ़ाना चाहिए। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा कि फूड सेफ्टी के प्रति व्यापार मंडल सदैव प्रतिबद्ध रहा है। सर्वे के समय भारी भरकम टीम के साथ अधिकारी दुकानों पर न जाएं, केवल फूड सेफ्टी अधिकारी व्यापार मंडल के साथ समन्वय स्थापित कर दुकान पर जाए और न्यायोचित कार्रवाई की जाए। इससे व्यापारियों का उत्पीड़न रुकेगा। अधिकारियों के द्वारा लिए गये सैम्पल की रिपोर्ट सालों तक लटकी रहती है। व्यापारी का वह माल गोदाम में तब तक पड़ा रहता है और एक्सपायर भी हो जाता है जिससे व्यापारी का भारी नुकसान होता है। इस प्रक्रिया के लिए ऐसी लैब बनाई जाए जो 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट दे दे। इससे व्यापारी और उपभेक्ता दोनों का नुकसान नहीं होगा। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि व्यापार मंडल हमेशा सर्वे छापे का विरोध नहीं करता है, परन्तु अधिकारियों के उत्पीड़न का विरोध होता रहेगा। त्योहारों के समय फूड अधिकारी तमाम अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ दुकान पर पहुंच जाते हैं जिसका हम विरोध करते हैं। व्यापारियों के साथ अपराधी जैसा बर्ताव न किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अनित विरमानी, सतीश कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, अनुराग मिश्र, जितेन्द्र सिंह चौहान, राजकुमार अग्रवाल, ललित तिवारी, देवेंद्र गुप्ता, प्रशान्त गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, रामशंकर अवस्थी, अमित अग्रवाल, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, मोहित केसरवानी, शिशिर अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, दाल चावल किराना बेकरी से सम्बन्धित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *