Home > स्थानीय समाचार > व्यक्तिगत स्वच्छता ही कोरोना से बचाव है : जिलाधिकारी

व्यक्तिगत स्वच्छता ही कोरोना से बचाव है : जिलाधिकारी

लखनऊ। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमें शिक्षा, बाल एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुधन विभाग, निजी अस्पताल, आईएमए नर्सिंग होम एसोसिएशन पैथोलोजी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित शहर के विभिन्न होटल/रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि भी शामिल हुए |
जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है | हम सावधानी बरतें तो इससे बच सकते हैं | व्यक्तिगत स्वच्छता ही इससे बचाव है | हम साबुन से लगातार हाथ धोते रहें | छींकते /खांसते समय अपने मुंह को ढंकें | साथ ही हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि यदि कोई खांसी बुखार से पीड़ित है तो हमें सतर्क रहना चाहिए | उपयोग करने के बाद टिश्यू पेपर को बन्द डस्टबिन में फेंकें । सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना चाहिए | अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें । जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचना चाहिए | ऐसे स्थान जहाँ पशुओं का वध किया जाता है वहां जाने से बचें | यह कुछ सावधानियां हैं, जिनसे हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं |
उन्होने होटल प्रतिनिधियों से कहा कि आपके होटल में यदि कोई अतिथि विदेशों से आते है तो इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम को दें | एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 247 हेल्प डेस्क संचालित है जहां पर बाहर के देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर उनके बोर्डिंग पास पर चेक्ड की सील लगायी जा रही है | होटल में आने वाले आगंतुकों के बोर्डिंग पास चेक कर ही उन्हें होटल में प्रवेश दें | उन्होने होटल्स व रेस्टोरेंट में कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार सामग्री लगाने को कहा है | उन्होंने निजी अस्पतालों/ निजी नर्सिंग होम से कहा कि अगर आपके अस्पताल /नर्सिंग होम में कोई संदिग्ध मरीज आता है तो उसे तत्काल लोकबंधु, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, बलरामपुर, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, व संजय गाँधी आयुर्विज्ञान परास्नातक संस्थान में रेफेर करें | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा – हर खांसी बुखार का मरीज कोरोना से पीड़ित नहीं है | केवल वह ही संदिग्ध मरीज है जो कि बाहर के देशों से आये हैं और उन्हें खांसी या बुखार है या ऐसे व्यक्ति जो कि बाहर के देशों से आये लोगों के संपर्क में हैं | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- विभाग ने 14 जनवरी से चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 247 हेल्प डेस्क बनाया है जो कि लगातार काम कर रहा है | केंद्र सरकार द्वारा स्क्रीनिंग हेतु ट्राई पैड स्कैनर उपलब्ध कराये गए हैं | हम एयरपोर्ट पर और चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करेंगे | उन्होंने बताया – कोरोना वायरस से सम्बंधित एक कंट्रोल रूम काम कर रहा है , जिसका नम्बर 0522-2622080 तथा 7839700132 है | इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी तरह की आशंका होने पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *