Home > स्थानीय समाचार > सूदखोरी से परेशान व्यापारी ने खाई नींद की 50 गोलियां

सूदखोरी से परेशान व्यापारी ने खाई नींद की 50 गोलियां

लखनऊ। लखनऊ में एक व्यापारी ने 50 से अधिक नींद की गोलियां खाकर सुसाइड का प्रयास किया। क्योंकि वह ब्याज पर लिए पैसे का डेढ़ गुना चुकाने के बाद भी कम नही हो रहा था। पत्नी को व्यापारी पति के पास से एक नोट मिला है। इसमें इस बात का जिक्र है। वहीं, नींद की गोलियां खाने के बाद व्यापारी की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने व्यापारी को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां व्यापारी की हालत गंभीर है। पत्नी ने सुसाइड नोट के आधार पर तीन सूदखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सुशांत गोल्फ सिटी में बुधवार की है। पत्नी ने पुलिस को बताया, व्यापारी पति ने करीब 82 लाख रुपए बैंक मैनेजर वैभव टंडन, अमित कपूर और श्रीश द्विवेदी से लिए थे। जिसके बदले में सवा करोड़ रुपए से ज्यादा चुका चुके हैं। इसके बाद भी सूदखोर आए दिन प्रताड़ित करते थे। विरोध करने पर सड़क पर लाने की धमकी देते थे। इसके चलते वह दहशत में थे। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है। इंदिरानगर कल्याणपुर निवासी राजू चौरसिया (45) का पत्रकारपुरम में हॉट एंड कूल के नाम से कैफे है। वह सुशांत गोल्फ सिटी में ओमेक्स आर-2 के टॉवर में फ्लैट किराए पर लेकर परिवार के साथ रहते हैं। पत्नी के मुताबिक बुधवार रात वह अपने एक दोस्त संदीप के साथ फ्लैट पर थे। रात करीब एक बजे संदीप ने राजू के भाई रानू को फोन पर बताया कि राजू ने कुछ खा लिया है। इस पर राजू को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी संध्या के मुताबिक राजू ने करीब 82 लाख रुपए गोमतीनगर निवासी वैभव टंडन, चौक निवासी अमित कपूर और राजाजीपुरम के श्रीश द्विवेदी से लिए थे। जिसके एवज में सवा करोड़ रुपए से ज्यादा चुका चुके हैं, उसके बाद भी तीनों सूदखोर मूल पैसे में कोई कमी न बताकर लगातार वसूली कर रहे थे। इसका जिक्र उनके पास मिले नोट में भी है। जिसको तहरीर के आधार पर थाना पुलिस को दिया है। भाई रानू के मुताबिक, घटना के वक्त फ्लैट पर राजू का मित्र संदीप ही था। परिजन दीपावली के चलते पैतृक निवास पर थे। राजू के पास से नींद की गोलियों के दस पत्ते मिले हैं। जिसमें से पांच पूरे और एक से आधी गोलियां कम थी। जिससे अनुमान है कि उन्होंने सूदखोरी से तंग आकर 50 से ज्यादा नींद की गोलियां खा ली है।। डॉक्टरों ने भी उनकी हालत खतरे में बताते हुए अगले 24 घंटे तक कुछ भी कहने को जल्दबाजी बताया। पत्नी संध्या के मुताबिक, कारोबार में पैसा लगाने के लिए वैभव, अमित और श्रीश ने पैसे दिए थे। उसके बाद लगातार ब्याज के नाम पर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। वैभव एक बैंक में मैनेजर है। वहीं अमित कपूर और श्रीश द्विवेदी व्यापारी है। यह तीनों लोग जबरन वसूली कर रहे थे। विरोध करने पर सड़क पर लाने की धमकी भी दे रहे थे। इसके चलते राजू दहशत में थे।इसलिए उन्होंने खुदकुशी का प्रयास किया। राजू के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा दिवाकर व दो बेटियां हैं। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, राजू की पत्नी संध्या की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गुरुवार रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *