Home > स्थानीय समाचार > शिक्षकों को अपने हाथों पुरस्कृत किया यह कार्यक्रम भारतीय नागरिक परिषद के बैनर से महामंत्री रीना त्रिपाठी वह भारतीय नागरिक परिषद की टीम द्वारा संपन्न किया गया।

शिक्षकों को अपने हाथों पुरस्कृत किया यह कार्यक्रम भारतीय नागरिक परिषद के बैनर से महामंत्री रीना त्रिपाठी वह भारतीय नागरिक परिषद की टीम द्वारा संपन्न किया गया।

लखनऊ। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में सरोजनी नगर ब्लॉक तथा कई अन्य ब्लॉकों के शिक्षकों को मलिहाबाद की विधायक माननीय जयदेवी कौशल ने शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने हेतु और पूरे मनोयोग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु कुछ चुनिंदा शिक्षकों को अपने हाथों पुरस्कृत किया यह कार्यक्रम भारतीय नागरिक परिषद के बैनर से महामंत्री रीना त्रिपाठी वह भारतीय नागरिक परिषद की टीम द्वारा संपन्न किया गया।
शिक्षक सम्मान सरोजिनी नगर ब्लॉक के कमलापुर स्कूल से अलका रंजन, निशा सिंह, नेहा सिंह, नशीम सेहर, सुचिता त्रिपाठी, सुमन दुबे, अनिल सिंह ,सतीश कुमार, उषा त्रिपाठी ,सरिता देवी ,रीना त्रिपाठी ,माधुरी देवी, पूनम त्रिपाठी, काजल,( प्रेरणा साथी) मोनू साहू (प्रेरणा साथी) इत्यादि को भारतीय नागरिक परिषद की तरफ से मलिहाबाद की विधायक माननीय जयदेवी कौशल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। निश्चित रूप से जिस व्यक्ति ने भी शिक्षक बनने का पैसा चुना है वह अपने आप में एक महान व्यक्तित्व है और हर शिक्षक इस योग्य है कि उसे प्रतिदिन पुरस्कृत किया जाए निश्चित रूप से शिक्षक किसी पुरस्कार की प्रतीक्षा में नहीं रहता शिक्षक इमानदारी से निष्ठा से और नए-नए नवा चारों से अपने बच्चों को पढ़ाने में लगा रहता है राज्य और केंद्र सरकार समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से शिक्षकों को पुरस्कृत करती रहती है पर कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो इस भीड़ में कभी नहीं दिखाई देते और चुपचाप अपना काम ईमानदारी से करते रहते हैं ऐसा ही एक छोटा सा प्रयास भारतीय नागरिक परिषद ने शिक्षकों को खोज कर उनकी प्रतिभा हेतु उन्हें सम्मानित कर। शिक्षक सम्मान कि इस प्रक्रिया में प्रेरणा साथी के रूप में नियुक्त उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने निस्वार्थ बिना किसी मानदेय के कोरोना महामारी की अवधि में मोहल्ला क्लास चलाकर बच्चों को पढ़ाया और स्कूल के शिक्षकों द्वारा भेजे गए ऑनलाइन मटेरियल को समझा और बच्चों तक उसे सरल शब्दों में पहुंचाया इस कार्य हेतु प्रेरणा साथियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।
शिक्षा के प्रगतिशील यात्रा में भारतीय नागरिक परिषद द्वारा किया गया शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों का सम्मान वाकई शिक्षकों को गौरवान्वित करने और उन्हें और भी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने हेतु प्रेरणा देगा तथा सार्थक प्रयास सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *