Home > स्थानीय समाचार > किशोर और किशोरियों ने शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर निकाली जागरूकता रैली

किशोर और किशोरियों ने शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर निकाली जागरूकता रैली

तरुण जायसवाल
लखनऊ। शुक्रवार, समाज में बदलाव के लिए किशोर और किशोरियों दोनों को उनके बुनियादी अधिकार मिलें यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिशा में ज़मीनी स्तर पर जागरूकता फ़ैलाने के प्रयास करने की ज़रूरत है। इसी मुद्दे को लेकर मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा आज बक्शी का तालाब ब्लॉक के परसऊ ग्राम पंचायत के सिंहपुर गाँव में किशोर और किशोरियों ने ‘ दे ताली ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया इस रैली में लगभग 50 किशोर और किशोरी शामिल हुए।
ब्रेकथ्रू की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन माला और मोहित ने किया इस अवसर पर माला ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज में यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा और सुरक्षा दोनों ही हमारे मूल अधिकार हैं और समाज में लैंगिक समानता के लिए हम सब को मिलकर इस पर काम करना होगा । जिससे जिससे ऐसे समाज का निर्माण हो जिनमें स्त्रियों को कमतर न समझा जाए,उनको बराबरी के साथ उनका हक़ और सम्मान मिले ब्रेकथ्रू के मोहित ने कहा कि किशोर और किशोरियों को उनके अधिकार बिना भेदभाव के मिलना चाहिए और यह अधिकार समाज में बदलाव लाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं।
इस अवसर पर किशोर-किशोरियों ने अपने द्वारा बनाए गए पोस्टरों को रैली में प्रदर्शित किया इस कार्य्रकम में अलोक , राजकुमारी , पूजा और रानी ने पूरे गाँव में “मम्मी – पापा सुनो मुनादी बेटी भी चाहे आज़ादी ” जैसे नारों के साथ घरों की दीवारों पर नारे लिखे गाँव के स्थानीय लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करी

*ब्रेकथ्रू के बारे में –*

ब्रेकथ्रू एक मानवाधिकार संस्था है जो महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करती है।
कला,मीडिया,लोकप्रिय संस्कृति और सामुदायिक भागेदारी से हम लोगों को एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं,जिसमें हर कोई सम्मान,समानता और न्याय के साथ रह सके।
हम मल्टीमीडिया अभियानों के माध्यम से मानवाधिकार से जुडें मुद्दों को मुख्य धारा में ला रहे हैं।इसे देश भर के समुदाय और व्यक्तियों के लिए प्रासंगिक बना रहे हैं।इसके साथ ही हम युवाओं,सरकारी अधिकारियों और सामुदायिक समूहों को प्रशिक्षण भी देते हैं,जिससे एक नई ब्रेकथ्रू जेनरेशन सामने आए जो अपने आस-पास की दुनिया में बदलाव ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *