Home > स्थानीय समाचार > एस के पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

एस के पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों से मोहा मन
लखनऊ। मोहनलालगंज स्थित डलौना में एस के पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को सम्पंन हुआ। छोटे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और एक के बाद एक कक्षावार बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों से आए हुए लोगों का मन मोह लिया। शिक्षाविद् के एस मिश्रा ने बच्चों को मैडेल और सर्टिफिकेट वितरित करते हुए स्कूल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे पिछड़े क्षेत्र में विद्यालय का संचालन कर समाजसेवा करना शुक्ला जी का सराहनीय प्रयास है। अच्छी और सस्ती शिक्षा देने से बढ़ कर समाज के लिए कोई कार्य नहीं हो सकता है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानों ने अभिभावकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ये स्कूल इस जगह इसीलिए स्थापित किया गया कि जिससे शिक्षा का प्रकाश हर कोण में व्याप्त हो। वार्षिकोत्सव के मौके पर आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबन्धक तथा संस्थापक सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि समाजसेवा के लिए खोलें गए इस विद्यालय के परिणाम सामने आने लगे हैं और बच्चें कड़ी मेहनत के बाद अंग्रेजी में बोलना शुरू कर दिया है। अध्यापक अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए शुक्ला ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल जूनियर के साथ साथ हाई स्कूल तक जाएगा और ये कोई बड़ी बात नहीं होगी कि हमारे बच्चें आईएस, पीसीएस परीक्षा में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *