Home > स्थानीय समाचार > रेलवे के इंडोर अस्पताल में कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रेलवे के इंडोर अस्पताल में कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग में प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी ने चाकू से गला रेत कर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह 10 बजे की है। कर्मचारी का शव लहूलुहान हालत में कमरे में पड़ा था। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया आशियाना के रहने वाले मंशाराम (52) आलमबाग के रेलवे इंडोर अस्पताल में चपरासी का काम करते थे। शुक्रवार को सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचे। कमरे में अकेले रहने के दौरान करीब 10 बजे गला रेत कर आत्महत्या कर ली। सहकर्मियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी। वहीं मंशाराम के परिजनों ने चाकू से गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। उससे ये पता चल सकेगा कि घटना में इस्तेमाल किया चाकू साथ लेकर आए थे या अस्पताल के चाकू का इस्तेमाल किया। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या करने की वजह का पता लगाया जा रहा है। वहीं परिजनों के आरोप के अनुसार अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *