Home > स्थानीय समाचार > राष्ट्रपति को संयुक्त युवा मोर्चा ने भेजा पत्र

राष्ट्रपति को संयुक्त युवा मोर्चा ने भेजा पत्र

रोजगार संकट हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की अपील
लखनऊ(यूएनएस)। संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य व युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर रोजगार संकट हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की अपील है। प्रेषित पत्र में देश भर में एक करोड़ खासतौर पर उत्तर प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को तत्काल भरने, रोजगार अधिकार गारंटी कानून बनाने, आउटसोर्सिंग व महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निजीकरण पर रोक और रोजगार सृजन के लिए कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगाने का मुद्दा उठाया गया। प्रेषित पत्र में रोजगार के लिए शांतिपूर्ण ढंग आंदोलन करने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दमन करने का भी जिक्र किया गया है। संज्ञान में लाया गया कि महज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पत्र लिखने पर संयुक्त युवा मोर्चा व युवा मंच के पदाधिकारियों को 29-30 अक्टूबर की रात में गिरफ्तार किया गया। इसी तरह इविवि में छात्रों द्वारा लोकतांत्रिक अधिकार के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन पर दमन जारी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी प्रोपेगैंडा से उलट सच्चाई यह है कि बेरोजगारी चरम पर है। उच्च शिक्षित युवा 5-7 हजार की कैजुअल नौकरी पाने के लिए जद्दोजहद में लगे हैं। कारपोरेट्स द्वारा प्रदेश में पूंजी निवेश का दावा महज प्रोपेगैंडा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हश्र देखा जा चुका है। तकरीबन हर सेक्टर में रोजगार के अवसरों में भारी गिरावट आई है। स्थिति यह है कि बैंकों में नागरिकों का पूंजी का भी बड़ा हिस्सा अन्य राज्यों में चला जाता है। युवाओं के पलायन में भी तेजी से वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *