Home > स्थानीय समाचार > राँची की बहुचर्चित घटना सुषमा बड़ाईक को दिनदहाड़े गोली मारने वाले सलीम गैंग के दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार

राँची की बहुचर्चित घटना सुषमा बड़ाईक को दिनदहाड़े गोली मारने वाले सलीम गैंग के दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने राँची की बहुचर्चित घटना जिसमें सुषमा बड़ाईक को पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद दिनदहाड़े गोली मारकर फरार होने वाले सलीम, शोहराब व रुस्तम गैंग के दो शूटरों को लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैं। जिनकी पहचान फरहान खान पुत्र समीउल कदर खाँ निवासी दुबग्गा बरौरा हुसैन बाड़ी थाना ठाकुरगंज और मो. मुद्दसिर पुत्र अतीक अहमद निवासी बाजारखाला नियर चारमिनारी मस्जिद धोबीसराय थाना बाजारखाला लखनऊ के रूप में हुई हैं। इनकी गिरफ्तारी राँची पुलिस व एसटीएफ के सहयोग से हुई हैं। दीपक कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह के नेतृत्व में हेड.का. हरीश सिंह चौहान, मु.आ पवन सिंह विशेन, आलोक रंजन, सुनील कुमार यादव, आरक्षी राम सिंह द्वारा की गई। पूछताछ पर अभियुक्त फरहान ने बताया कि हम कई वर्षों से सलीम, शोहराब व रुस्तम गैंग के लिए काम कर रहे हैं। लखनऊ में भी कई संगीन वारदातों को अंजान दिया है। साथ ही मेरी बहन अमरीन की शादी आरा, बिहार के रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ हुई थी। मेरे बहनोई दानिश रिजवान के द्वारा बताया गया कि राँची की रहने वाली एक महिला सुषमा बड़ाईक उर्फ पदमा बढाईक जिसने झारखण्ड के आई.जी नटराजन समेत कई लोगों के विरुद्ध यौन शोषण व बलात्कार के मुकदमें दर्ज कराये हैं। मेरे ऊपर भी यौन शोषण करने के आरोप में केस दर्ज कराने का प्रयास कर रही है। मेरे ऊपर आरोप लगा रही है कि उसके बेटे का पिता मैं हूँ। मेरे बहनोई ने सुषमा की हत्या करने के लिए कहा था। मैंने अपने बहनोई दानिश की मुलाकात अपने दोस्त मुद्दसिर जो कि बाजारखाला के पास का रहने वाला है और गुड्डू उर्फ उमर जो बारुद खाना चिकमन्डी लखनऊ का रहने वाला से कराई और वहीं पर हम लोगों ने सुषमा को मारने का प्लान बनाया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना अरगोड़ा जनपद रांची में पंजीकृत मुकदमा आर्म्स एक्ट में राँची पुलिस द्वारा थाना पारा में दाखिल कर ट्रांजिट रिमाण्ड के लिए न्यायालय लखनऊ में प्रस्तुत कर रिमाण्ड स्वीकृत होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही राँची पुलिस को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *