Home > स्थानीय समाचार > पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला अर्पण कर बारंबार प्रणाम किया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला अर्पण कर बारंबार प्रणाम किया

संवाददाता राज इटौंजा
इटौंजा। कार्यकर्ताओं ने पंडित जी का जन्म दिवस मनायाइसमें भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज इटौंजा मंडल महामंत्री सुशीला कश्यप जी व अन्य कार्यकर्ता उपलब्ध रहे। भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार माननीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय आप को शत-शत नमन करता हूं पंडित जी का लक्ष्य अंतोदय अंतोदय अंतोदय था। पंडित जी का जन्म 25 सितंबर 1916 ब्रज भूमि मथुरा में हुआ और पंडित जी की पुण्यतिथि 1968 11 फरवरी को हुई। पंडित जी ने कम समय में विपक्ष से लेकर विकल्प के रूप में एक राजनीतिक दल को खड़ा किया आज भाजपा जो भी है, वह पंडित जी ने जो न्यू डाली थी, उसी का प्रतिफल है। पंडित जी के सामाजिक व राजनीतिक को अलग करना काफी कठिन कार्य है। पंडित जी का लक्ष्य था कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उनका स्पष्ट मानना था कि लोकतंत्र ना बहुमत का शासन है, ना अब मत कर वह जनता की सामान्य इच्छा का शासन है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंतिम शब्द है, अंतोदय पर कार्य करने का उन्हें इस पर कार्य करने का अवसर नहीं मिला नियति के क्रूर हाथों उनका असमय देव आसन हुआ पंडित की सी भावना कि शासन की नीतियां व्यवस्थाएं योजनाएं प्रशासन का व्यवहार गरीब लोगों का राह का रोड़ा ना माने इसी के आधार पर केंद्र की व राज्य की सत्ता में आने के बाद हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के इस अंत्योदय वर्ग के सबसे निचले वर्ग तक पहुंचाया ऐसे शिल्पकार को हम सभी बारंबार प्रणाम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *