Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम में मूल पत्रावली कार्यालय में न पाए जाने पर व बिना प्रक्रिया पूर्ण  कराए एन ओ सी देने पर हुई सख्त कार्यवाही

नगर निगम में मूल पत्रावली कार्यालय में न पाए जाने पर व बिना प्रक्रिया पूर्ण  कराए एन ओ सी देने पर हुई सख्त कार्यवाही

लखनऊ  । श्री इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त एवं श्री पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में मेसर्स शीतल इन्फ्राटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की अनापत्ति से सम्बन्धित पत्रावली की उपलब्धता की जाँच कराई गई। मूल पत्रावली कार्यालय में उपलब्ध न पाये जाने तथा बिना पूर्ण प्रक्रिया अपनाये एन०ओ०सी० दिये जाने के सम्बन्ध में उत्तरदायी लिपिक/ऑपरेटर/राजस्व निरीक्षक/लेखपाल व प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति आदि के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है एवं मा० कार्यकारिणी/मा० सदन नगर निगम से बिना पूर्व अनुमोदन के निर्गत सशर्त अनापत्ति (एन०ओ०सी०) दिनांकित 15.07.2023 निरस्त कर दी गयी। मेसर्स शीतल इन्फा डेवलपर्स के पक्ष में निर्गत किये गये सशर्त अनापत्ति से सम्बन्धित पत्र में 1.388 हे0 (14880 वर्गमीटर) नगर निगम की कीमती ऊसर व बंजर की भूमि दी गयी है। उक्त के सापेक्ष नगर निगम को कितना गाटा/रकबा की भूमि दिया गया है, इसका कोई उल्लेख नही किया गया है, और न ही यह भूमि मेसर्स शीतल इन्फा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से नगर निगम को प्राप्त हुयी है, जिससे नगर निगम को अपूर्णीय क्षति होने के कारण निर्गत की गयी अनापत्ति को निरस्त करते हुये अध्यक्ष, रियल स्टेट नियामक प्राधिकरण उ०प्र० लखनऊ व अधिशासी अभियंता (मानचित्र सेल) लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *