Home > स्थानीय समाचार > सावन को लेकर नगर निगम हुआ सजग 

सावन को लेकर नगर निगम हुआ सजग 

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । सोमवार से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर नगर निगम ने कमर कसनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि श्रावण माह में राजधानी के मन्दिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और मन्दिरों में जल, प्रसाद चढ़ाने के लिए लम्बी कतारे लग जाती है। शुक्रवार को महापौप सुरेश चन्द्र अवस्थी ने जोन अधिकारियों के साथ राजधानी के प्रमुख शिव मन्दिरों का दौरा किया और साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मनकामेश्वर मंदिर डॉलीगंज का निरीक्षण करने के दौरान मेयर ने जोन -3 के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मन्दिर प्रांगण और बाहर की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ मार्ग प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश जारी किए। इसी क्रम में चौक स्थित कोनेश्वर मन्दिर के लिए जोनल अधिकारी -6 तथा पारा स्थित बुद्धेश्वर मन्दिर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। बुद्धेश्वर मन्दिर के बाहर लगने वाले मेले के लिए निर्देश देते हुए महापौर ने कहा कि मेले के लिए प्रकाश और पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए एक समरसेबिल पम्प और इण्टरलाकिंग तत्काल करवा ली जाए। मेयर के दौरे में जोनल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *