Home > स्थानीय समाचार > मिशन हर घर अन्न के 28 वे दिन भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्व द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

मिशन हर घर अन्न के 28 वे दिन भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्व द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

लखनऊ। मैथलीशरण गुप्त वार्ड के असहयजन के लिए 24 अप्रैल को
प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र_मोदी जी की प्रेरणा से नमो किचन से बने 300 भोजन पैकेट वितरण
भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा भूतनाथ जनसेवा केंद्र इंदिरानगर लखनऊ में असहायजनो के मध्य कराया गया।
नमो किचन संजय अग्रवाल,श्री सचिन वर्मा,श्री गोविंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अशोक शर्मा, विभोर श्रीवास्तव, एस एस दुबे, समीर श्रीवास्तव एडवोकेट के विशेष सहयोग से संचालित हो रहा है।
भोजन वितरण व्यवस्था सोशल डिस्टेंस के साथ समाजसेवी अमित श्रीवास्तव,भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित सिंह,श्री अरविंद सिंह, बहादुर सिंह खाती ने संभाली।
मैथलीशरण गुप्त वार्ड में भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र के असहयजन के लिए जनसहयोग से मिशन हर घर अन्न व नमो किचन चला रखा है।
मिशन हर घर अन्न के 28 वे दिन भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा 51असहाय लोगो को जनसेवा केंद्र सी ब्लॉक व भूतनाथ जनसेवाकेंद्र इंदिरा नगर लखनऊ में सुश्री पुष्पशिला बिष्ट एडवोकेट, अंजनी श्रीवास्तव एडवोकेट,योगेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ,रितेश सिंह के सहयोग से खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *