Home > स्थानीय समाचार > महापौर एवं कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जनता को समर्पित किया नवीन सामुदायिक केंद्र

महापौर एवं कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जनता को समर्पित किया नवीन सामुदायिक केंद्र

लखनऊ। गणेशगंज स्थित बशिरतगंज वार्ड में नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग की निधि से निर्मित सामुदायिक केंद्र का उदघाटन महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेश पाठक के करकमलों द्वारा हुआ। सामुदायिक केंद्र का उदघाटन करते हुए महापौर श्रीमती भाटिया ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत घनी बस्ती है लेकिन कोई सामुदायिक केंद्र ना होने के कारण गरीब लोगों को शादी करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। सामान्य नागरिक तो होटल या लॉन में पैसे देकर बुकिंग करा लेता है लेकिन गरीब लोगों के लिए यह मुमकिन नहीं था।
स्थानीय लोगों द्वारा बहुत दिनों से इसकी मांग की जा रही थी।जिसका स्थानीय पार्षद श्रीमती शशि गुप्ता जी ने सदन में यह प्रस्ताव रखा और आप सबके सहयोग से इसको सदन में पास करा लिया गया।
आज सामुदायिक केंद्र हो जाने से इस क्षेत्र में गरीब लोगों को बहुत राहत मिलेगी और शुल्क भी हम लोग बहुत ही न्यूनतम रखेंगे ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके। इस अवसर पर महापौर संग समाजसेवी श्रीमती नम्रता पाठक जी, नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता जी,पार्षद श्रीमती शशि गुप्ता जी,पूर्व पार्षद गिरीश गुप्ता जी,महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती जया शुक्ला  सहित अन्य कार्यकर्ता एवं जनमानस बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *