Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ पुलिस ने सीपी पेशकर बताया, आपराधिक आंकड़ों में आयी गिरावट से थपथपा रही पीठ।

लखनऊ पुलिस ने सीपी पेशकर बताया, आपराधिक आंकड़ों में आयी गिरावट से थपथपा रही पीठ।

संवाददाता अखिलेश दुबे
लखनऊ | राजधानी पुलिस ने सीपी पेशकर लॉकडाउन अवधि के आपराधिक आंकडे पेशकर अपनी पीठ थप थपा रही है। जब कि लॉकडाउन में सभी लोगों के घर में रहने से अपराधों में कमी आयी थी। प्रदेश में अनलॉक होने पर फिर से अपराधों की बाढ़ आ गई है।
2 जुलाई पीड़ित महिला का आरोप ट्रैफिक पुलिसकर्मी संजय सिंह के इशारे पर कर प्रताड़ित चिनहट पुलिस
2 जुलाई चौक के याहियागंज में को जीजा ने साली औऱ पत्नि पर किया राड से हमला साली की हुई मौत
4 जुलाई दबंगो ने पेट्रोल संचालक को पीटा मोहनलालगंज
4 जुलाई मडियाव में युवक की पिटाई ओऱ फायरिंग
6 जुलाई से लापता युवती का पता नही लगा पाई बाजारखाला पुलिस
6 जुलाई को युवक की पीट पीट कर हत्या गोमतीनगर विस्तार
9जुलाई पति ने की पत्नि की हत्या ठाकुरगंज में
12 जुलाई को युवको ने सरेआम असलहा लहराकर राजधानी में भय पैदा किया
12 जुलाई चिनहट में शटर तोड़कर चोरी
13 जुलाई आलमबाग में हुआ गोली कांड 15 राउंड चली गोली
13 जुलाई रेलवे के मनोरंजन केंद्र में लटका मिला युवती का शव
14 जुलाई चिनहट के गोयल हाइट में मिला शव
14 जुलाई मड़िय़ाव में 19 वर्षीय युवती की सदिग्ध परिस्थिति में मौत
14 जुलाई पीजीआई में शटर तोड़कर चोरी चौकी से 100 कदम की दूरी पर
15 जुलाई ललित मिश्रा नाम के युवक को बंधक बनाकार पीटा
15 जुलाई चिनहट में 10 वर्ष की बच्ची की पिटाई और रेप का आरोप
15 जुलाई गाजीपुर में शटर तोड़कर चोरी
15 तालकटोरा में हत्या के चार महीने बाद भी नही दर्ज हुई एफआईआर पीड़ित- 9919787560
17 जुलाई में पारा में युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
18 जुलाई ठाकुरगंज में चोरी और ये दावे है।कमिशनर सुजीत पाड़ेय के पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक डकैती में 75, लूट में 56, हत्या में 35, बलात्कार में 34 फ़ीसदी की कमी आई है। इसके अलावा 45 माफियाओं को चिन्हित किया गया। गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी की संपत्ति भी ज़ब्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *