Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ की पहली महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी की अध्यक्षता में नगर निगम का पहला विशेष सदन की बैठक संपन्न

लखनऊ की पहली महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी की अध्यक्षता में नगर निगम का पहला विशेष सदन की बैठक संपन्न

लखनऊ | नगर निगम मुख्यालय लालबाग़ लखनऊ की पहली महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी की अध्यक्षता में नगर निगम सदन की विशेष/सामान्य बैठक हुई जिसमे नगर निगम का बजट को चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पास कर दिया गया । महापौर ने सभी सदस्यों की बात को शालीनता के साथ सुना जिसमें सभी पार्षदगणों ने सहयोग किया, इस प्रकार लखनऊ के विकास की गति देते हुए लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया।
सदन में मुख्य रूप से न निम्नलिखित विषयो पर निर्णय लिए गए:-
1- तीनो पार्किंग स्थल जिसे स्मार्ट पार्किंग सलूशन के अंतर्गत स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था को निजी हाथों में सौपने के निर्णय को सदन से सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया ।
2 – नगर निगम कर्मचारी शशि भूषण के 1,07,126 रु० की चिकित्सा प्रतिपूर्ति को जांच करने के बाद ही प्रतिपूर्ति करने का निर्णय सदन ने किया ।
3-शहर के विभिन्न स्थलों पर ग्राउंड बेस्ड मास्ट(मोनोपोल जी०बी०एम०) स्थापित करने के निर्णय को सामान्य सदन में रखकर पास करने का निर्णय लिया गया है ।
4- जोन 5 में सहसोबीर मंदिर की बाउंडरी के साथ नहर के किनारे विधुत लिमिटेड के समीप से की रिक्त भूमि पर मार्केट सम्बन्धी प्रस्ताव को भी सामान्य सदन में रखा जाएगा
5- 100 करोड़ के म्यूनिसिपल बांड जारी करने के फैसले को भी सामान्य सदन में रखा जाएगा
6- ईको ग्रीन कम्पनी द्वारा कराए जा रहे कूड़ा उठान सम्बंधी व्यवस्था का पुनर्मूल्यांकन करने के साथ साथ ज़ोनल अधिकारी के नियंत्रण में कार्य कराया जाएगा।
7- मार्ग प्रकाश (एल०ई०डी०) के लिए ईईएसएल कम्पनी शासन द्वारा नामित की गए है, इसके द्वारा लगाई जा रही एल०ई०डी० की गुणवत्ता सम्बन्धी शिकायते एवं मानकों विपरीत कार्य की जाँच शासन स्तर से कराई जाएगी।
8- जो भी अधिकारी नगर निगम से बाहर कार्य करते हुए वेतन नगर निगम से ले रहे हैं, उनके वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा।
9- कार्यादायी संस्था के कर्मचारियों की बाइओमेट्रिक उपस्थिति के अलावा उनका वेतन सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।
10- पाँच लाख से कम मूल्य के टेंडरों को ई-टेंडर से मुक्त रखा जाएगा।
11- आवयकता से अधिक अधिकारी हटाये जायेंगे। सेवा निवृत एवं वर्षों से एक ही पद पर जमे कर्मचारियों, टैक्स सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टरों को दूसरे जोनों में स्थानांतरित किया जायेगा।
12- जनप्रतिनिधीयों सम्मान को सुरक्षित रखते हुए ज़ोन तीन में कार्यरत निरीक्षक विवेक सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित कर उनको पद से हटाने का निर्णय लिया गया।
13- हैंड पंप/समर्सिबल की मरम्मत का कार्य एवं बारिश से पहले समस्त नाले एवम सीवर की सफाई का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया एवं इसकी पूर्ति हेतु संबधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई।
14- केंद्रीय एवं प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं में नगर निगम को प्रदत्त बजट एवं उनके क्रियान्वयन के निर्णय के किये महापौर की अध्यक्षता में अधिकारिओं और पार्षदगणों के साथ कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *