Home > मध्य प्रदेश > लखनऊ मेट्रो के 2 साल पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी

लखनऊ मेट्रो के 2 साल पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी

लखनऊ। मेट्रो गुरुवार को अपने दो साल पूरे करेगी। इस मौके पर चारबाग मेट्रो रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगी। जिसमें लखनऊ मेट्रो के बारे में काफी कुछ बताया गया।एलएमआरसी के निदेशक परिचालन सुशील कुमार ने बताया कि लखनऊ मेट्रो के दो साल पूरे हो गए हैं, इसलिए हमने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर टेक्निकल एक्जीविशन का आयोजन किया है। इसकी मदद से आप इसकी खूबियों के बारे में जान पाएंगे। खास बात यह कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो दुनिया में पहली बार शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों के ऊपर एक छोटा कैमरा लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर भी हमने एक एक्जीविशन प्लान किया है। इस अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के दीवारों के पीछे कैसे काम किया जाता है, अब ये आम लोग भी यहां आकर जान पाएंगे। लखनऊ मेट्रो में करीब 50 फीसदी पाइलट महिलाएं हैं। 40 प्रतिशत स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर पदों पर भी महिलाएं तैनात हैं। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए मेट्रो स्टेशन पर ब्रेल स्टिकर लगाए गए हैं और ट्रेन में वीलचेयर स्पेस के नजदीक ऐसा इंतजाम है कि जरूरत पड़ने पर ज्यादा देर तक मेट्रो रोकी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *