Home > स्थानीय समाचार > टिवंकल शर्मा के साथ हुई घटना का आक्रोश लखनऊ में भी दिखा –

टिवंकल शर्मा के साथ हुई घटना का आक्रोश लखनऊ में भी दिखा –

अली अबिद ज़ैदी

अलीगढ़ के टप्पल में हुए जघन्य अपराध में ढाई साल की बच्ची टिवंकल शर्मा के साथ दुष्कर्म करके उसकी बुरी तरीक़े से हत्या कर दी गयी । जिसको लेकर देश व प्रदेश में भारी आक्रोश है। महिलाओ व बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था पे एक बार फिर से सवाल उठने लगे है।हर देशवासी के मन मे ज़बरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी नागरिक इस कांड का जबरदस्त तरीके से विरोध कर रहे है।
इसी दुष्कर्म व हत्या कांड के विरोध में लखनऊ के हज़रतगंज में स्तिथि गांधी प्रतिमा पे सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया।कैंडल मार्च का प्रदर्शन शाम 6 बजे नोवेल्टी टॉकीज से लेकर गांधी प्रतिमा तक चला फिर सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू रस्तोगी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताते हुए बच्ची टिवंकल शर्मा की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया।
राम बाबू रस्तोगी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर घटित हो रहा है। पिछले 15 दिनों के दौरान 42 हत्याएं और 18 से अधिक बच्चियों के साथ बलात्कार की वारदात करके मौत के घाट उतार दिया गया है, यदि इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं बन्द नही हुए तो व्यापार मंडल सड़को पे उतर कर प्रदर्शन करेगा।इसके साथ ही उन्हीने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हुए कहा की टिवंकल शर्मा के अपराधी जाहिद व असलम को सजा-ए-मौत और बच्ची के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए। मुख्यमन्त्री जी पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दे जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके और महिलाएं व सभी लोग सुरक्षित रह सके।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विशाल निगम, अब्दुल रईस, उमर अली, राजेश सिंह चौहान, नीतू सिंह ,अधिवक्ता विनोद लोधी,शोभित यादव,करुणा शंकर द्विवेदी,सुल्तान खान,साबिर अली,धीरपाल यादव,विनय मौर्य,सुशील आदि व कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *