Home > स्थानीय समाचार > लंगर से जज़िया टैक्स ना हटा तो बैसाखी पर होगा बड़ा प्रदर्शन : रामूवालिया

लंगर से जज़िया टैक्स ना हटा तो बैसाखी पर होगा बड़ा प्रदर्शन : रामूवालिया

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लंगर की सामग्री से जीएसटी हटाये की केन्द्र सरकार से मांग की
रंजीव ठाकुर
लखनऊ। सिक्ख गुरुद्वारों द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त लंगर पर लगी जीएसटी के विरोध में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लखनऊ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। पूर्व कैबिनेट मंत्री व संरक्षक लखनऊ गुरुद्वारा बलवंत सिंह रामूवालिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लंगर की सामग्री से जीएसटी हटाये जाने की सरकार से मांग की और साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि अगर 14 अप्रैल तक लंगर सामग्री से जीएसटी नहीं हटाई गई तो वैसाखी के दिन 14 अप्रैल को सारे सिक्ख सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर पर जीएसटी लगाने को जज़िया कर लगाने के समान बतातें हुए रामूवालिया ने कहा की सिक्ख समाज भूखों और जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का शुभ कार्य करता है पर केन्द्र सरकार इसकी प्रशंसा करने के बजाए दण्डित करने का काम कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सपा सरकार के पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा केंद्रीय सरकार की ओर से स्वर्ण मंदिर अमृत के लंगर पर भी जीएसटी लगा दिया गया है जिससे विश्व भर में फैले सिक्ख समाज, सहजधारी समाज और शिक्षा हमदर्दों में व्यापक आक्रोश फैला हुआ है। 450 साल पहले लंगर प्रथा जारी हुई थी जो आज भी जारी है। स्वर्ण मन्दिर से 31 दिसंबर 2017 तक केंद्र सरकार 2 करोड रुपए वसूल कर चुकी है और निरंतर वसूलती जा रही है।
सपा सरकार के पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा शताब्दियों से सिक्खों के द्वारा चलाई जा रही इस लंगर प्रथा की प्रशंसा की जाती रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की अपील पर अमेरिका के सिक्खों ने देश मे आई प्राकृतिक आपदा की बर्बादी में लाखों लोगों को लंगर की व्यवस्था मुफ्त में की थी और साथ में दवाइयां, कपड़ा एवं अन्य सामान की व्यवस्था भी सिक्खों ने की थी जिसको लेकर पार्लियामेंट में बराक ओबामा ने इसकी प्रशंसा की थी। आज ऐसी लंगर प्रथा को समाप्त करने की कोशिश की जा रही जिसे गरीब का मुंह-गुरु की गुल्लक कहा जाता है।
मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा हमारे सिक्ख समाज के द्वारा तमाम आपदाओं पर सार्वजनिक काम किए गए लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार ने गुरुद्वारा पर जीएसटी लगाकर अनैतिक कार्य कर रही है। 14 अप्रैल को बैसाखी तक लंगर से जीएसटी ना हटाने पर सिक्ख समाज पूरे देश में प्रधानमंत्री से विनम्र आग्रह करते हुए प्रदर्शन करेगा। वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा, महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी, सदस्य गुरुशरण सिंह शान आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *