Home > स्थानीय समाचार > कृषि विधेयकों से बढ़ेगी कालाबाजारी किसान होंगे बर्बाद ।मो अकील खान

कृषि विधेयकों से बढ़ेगी कालाबाजारी किसान होंगे बर्बाद ।मो अकील खान

संवाददाता राज इटौंजा

राजधानी लखनऊ। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस ने किसानों नौजवानों बेरोजगारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अभी जो कृषि विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में बिना वोटिंग कराएं पास कर लिया है। इस कृषि विधेयक का पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा एवं मजम्मत व विरोध करते हैं प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस ने कहा कि इन विधेयको से मंडी की व्यवस्था ही खत्म हो जाएगी देश एवं प्रदेश के किसानों को नुकसान होगा और कारपोरेट एवं बिचौलियों को फायदा मिलेगा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एक देश एक मार्केट बनाने की बात कर रही है। वहीं पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि कई किसानों को अपने जिले में फसल बेचने मे भी कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। वह दूसरे राज्यों में फसल कैसे बेच पाएंगे वही छोटे किसानों के पास साधन भी नहीं है कि दूर मंडियों में ले जाकर अपनी फसलों को बेच सकें वही दूरदराज की मंडियों मे फसल ले जाने का खर्च भी आएगा प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि बिल सिर्फ किसान विरोधी ही नहीं बल्कि इससे राज्य सरकारों की व्यवस्था पर भी तीखा वार किया गया है कृषि राज्यों का विषय है इसके चलते यह विधेयक राज्यों के खिलाफ है अकील खान ने कहा कि किसान का पैसा फसने पर उसे दूसरी मंडियों अथवा राज्यों के चक्कर लगाने पड़ेंगे दो-से तीन एकड़ जमीन वाले या छोटे मध्यम किसान के पास न तो लड़ने की ताकत है और न ही ऑनलाइन सौदा कर सकता है। इस नए विधेयक से किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा किसानों के साथ केंद्र सरकार की ओर से की जा रही धक्के शाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस विधेयक से किसानों की तरक्की नहीं होगी उल्टा कालाबाजारी बढ़ेगी। बैठक में मौजूद संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान ,प्रदेश सचिव लाईक अहमद खान, प्रदेश सचिव इसहाक मोहम्मद, प्रदेश सचिव हासिम उद्दीन बैग, इमरान शाह, अखलाक अहमद, फरीद अहमद ,लुकमान शेख के अलावा संगठन के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *