Home > स्थानीय समाचार > गुडम्बा मे गरीबी से परेशान वृद्ध दम्पत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर कर ली आत्महत्या

गुडम्बा मे गरीबी से परेशान वृद्ध दम्पत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर कर ली आत्महत्या

पुत्र ने लगाया मकान मालकिन पर प्रताड़ित करने का आरोप
लखनऊ। 21 वी सदी मे जहंा देश तरक्की की तरफ जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबी को खत्म करने के दावे कर रहे है वही गरीबी से परेशान पति पत्नी अगर आत्महत्या जैसा कदम उठा ले तो ये सिर्फ चिन्ता की बात नही है बल्कि ऐसी दुखद घटना से सरकार की वृद्धो के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओ पर भी सवाल उठना वाजिब बात है। गरीबी से तंग आकर बुजुर्ग पति पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने का एक दुखद मामला गुडम्बा थाना क्षेत्र मे हुआ है। जानकारी पुरम मे किराए के मकान मे रहने वाले एक वृद्ध दम्पत्ति ने बीती रात अपने घर मे जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण गरीबी बताया जा रहा है। सूचना पाकर पहुॅची जानकी पुरम पुलिस ने शवो को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। घर के कमरे मे पति और बाथरूम मे पत्नी की लाश पड़ी थी पुलिस ने मौका ए वारदात पर फारेन्सिक टीम को बुला कर भी साक्ष्य एकत्र कर लिए है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले महीने का मकान का किराया नही दे पाए थे जिसको लेकर मकान मालकिन ने उन्हे कल रात फोन कर मकान खाली कराने की धमकी दी थी जिससे परेशान हो कर पती पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस भी आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी ही मान रही है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से इटौंजा के रहने वाले 64 वर्षीय राम शंकर तिवारी अपनी 58 वर्षीय पत्नी सरिता तिवारी और बेटे अक्षय तिवारी के साथ गुडम्बा थाना क्षेत्र के सेक्टर एच जानकी पुरम मे व्रन्दारानी श्रीवास्तव के मकान मे किराए पर रहते थे उनका बड़ा बेटा अजय तिवारी गुड़गाॅव मे एक काल सेन्टर मे काम करता है। छोटा बेटा अक्षय नशे का आदी है और वो कोई काम नही करता है। राम शंकर अमीनाबाद की एक मशहूर परचून की दुकान पर मुन्शी की नौकरी करते थे जिससे मिलने वाले वेतन से ही उनका परिवार चलता था राम शंकर का वेतन 6 हजार रूपए बताया जा रहा है और वो जिस मकान मे किराए पर रहते थे उसका किराया 55 सौ रूपए बताया जा रहा है। वेतन का 95 प्रतिशत हिस्सा तो किराए मे ही चला जाता था उस पर से उनका बेटा अक्षय भी काम न करके नशे की लत मे डूबा हुआ था। गुरूवार की पूरी रात अक्षय घर नही आया सुबह लगभग 11 बजे अक्षय को किसी ने फोन कर बताया कि उसके माता पिता घर मे मृत पड़े हुए है। माता पिता की मौत की खबर सुन कर जब वो घर आया तो उसने देखा की घर के कमरे मे उसके पिता और बाथरूम मे उसकी माॅ की लाश पड़ी थी । सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके से सलफास की गोलियो का पैकेट भी बरामद किया है। माता पिता की मौत की खबर गुड़गाॅव मे रहने वाले उनके बड़े बेटे अजय को दी गई तो वो भी पहुॅच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुॅचे अक्षय ने अपनी मकान मालकिन पर उनके माता पिता को किराए के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है अक्षय का कहना था कि उसके पिता पर एक महीने का किराया बाकी हो गया था दूसरा महीना इसी महीने की 15 तारीख को पूरा होना था कृष्णा नगर की रहने वाली मकान मालकिन वृन्दारानी ने कल रात उसकी माॅ को फोन पर धमकाते हुए किराया न मिलने की दशा मे जबरन मकान खाली कराने की धमकी दी थी अक्षय के अनुसार ये बात उसकी माॅ ने उसे रो रो कर फोन पर बताई थी। हालाकि पुलिस मकान मालकिन द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात से फिलहाल इन्कार कर रही है। मामले की जाॅच कर रहे उपनिरीक्षक अशोक कुमार गौड़ ने बताया कि मौेत का कारण प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी ही प्रतीत हो रहा है उन्होने बताया कि प्रताड़ना वाली कोई बात अभी पुलिस की जानकारी मे नही आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। दम्पत्ति के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *