Home > स्थानीय समाचार > ईट से कूच कर पेन्टर की हत्या, शव गाँव के बाहर हो रही प्लाटिंग की जमीन पर मिला

ईट से कूच कर पेन्टर की हत्या, शव गाँव के बाहर हो रही प्लाटिंग की जमीन पर मिला

चेहरा बिगाड़ने की कोशिश, बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ। गोसाईंगंज के रानीखेड़ा गांव निवासी राम सजीवन का गांव के बाहर खाली पड़े प्लाट में लहूलुहान शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारों ने मृतक का चेहरा बिगाड़ने की पूरी कोशिश की उसके सर व चेहरे पर कई वार किए। गोसाईंगंज पुलिस ने खून से लथपथ ईट व मृतक का अन्य सामान भी जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार रामसजीवन का बीते काफी समय से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह घर से अलग रहता था। मृतक मकान आदि की पेंटिंग काम करता था। मृतक के परिवार में पत्नी फूलमती, बेटी नीतू(19) रेनू (16) बेटा रवि(18) व सौरभ। (15) है।

सोमवार की शाम सात बजे घर से निकला था रामसजीवन

मृतक के बेटे रवि के मुताबिक वह सोमवार की शाम करीब 7 बजे घर से।निकलें थे। जो रात को वापस नहीं आये। परिजनों को सुबह ग्रामीणों द्वारा बताए जाने पर पता चला। बेटे रवि मुताबिक वह कभी कभी पुराने घर पर सो जाते थे इस लिए रात के वक्त किसी ने ढूंढने के प्रायास नहीं किया।

झाड़ियों में था मृतक का सर व हाथों पर थे खरोच के निशान

राम सजीवन को हत्यारो ने किसी बहाने गांव के बाहर बुलाकर ईट से सर पर वार कर हत्या की। मृतक ने अपने बचाव का प्रयास किया। जिससे उसके हाथों पर खरोच के निशान देखे गए। हत्यारो ने पहले उसके सर को झाड़ियों के बीच दबा कर ईट से वार कर मार डाला।

खून से लथपथ ईट को पुलिस के किया जब्त

हत्या के बाद घटना स्थल की छानबीन के दौरान गोसाईंगंज पुलिस के हत्या में प्रयोग की गई ईट व उसके अन्य सामान को जब्त कर लिया है। पुलिस का मानना है कि जब्त की गई ईट से केस को सुलझाने में काफी मदद मिलेगी।

बोले जिम्मेदार

प्रथम दृष्टया पेन्टर की हत्या ईट से कूच कर किये जाने की आशंका लग रही है। मामले की पूरी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को पकडकर घटना का खुलासा किया जायेगा।
पूर्णेन्दू सिंह एडीसीपी

श्याम कुमार यादव गोसाईगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *