Home > स्थानीय समाचार > हजरतगंज में गोदरेज शोरूम में लगी आग,फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

हजरतगंज में गोदरेज शोरूम में लगी आग,फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

लखनऊ, (यूएनएस)। लखनऊ के हजरतगंज स्थित गोदरेज शोरूम में शाम को साढ़े 7 बजे के करीब आग लग गई। धुंआ उठते देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि धुआं उठने की वजह से बिल्डिंग के दूसरे ऑफिस में भी धुंआ भर गया था। फायर टीम ने आग बुझाने के बाद धुंए को बाहर निकाला। शोरूम की लाइट चली जाने की वजह से जनरेटर के जरिए फायर कर्मी एलआईसी की बिल्डिंग में पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। गोदरेज का शोरूम ग्राउंड फ्लोर पर है दूसरे तल पर एलआईसी के ऑफिस है। एलआईसी के ऑफिस में पहुंचने के लिए फायर कर्मी सीढ़ी के माध्यम से खिड़की की तरफ पहुंचे और खिड़की तोड़ करवा बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुए। वहीं दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम शोरूम में भारी धुएं को निकालने के लिए जनरेटर का प्रयोग कर रही है। फायर कर्मी झब्बू की सांस फूलने लगी। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हजरतगंज में गोदरेज के शोरूम में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। लपट व धुआं निकलते देख इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आधे घण्टे में आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान एक सिपाही झब्बूलाल बेसुध हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गोदरेज इंटीरियो की फर्स्ट फ्लोर पर बने ऐसी प्लांट आग लगी थी। शोरूम को बंद किया जा रहा था। तभी शार्ट सर्किट से आग लग गईं। तेजी दम घोंटू धुआं भरता देख शोरूम में मैनेजर, सुशील समेत मौजूद चारो लोग आननफानन बाहर भागे। इसके बाद आधे घण्टे में काबू पाया। इसके बाद स्मोक इंस्ट्रक्टर की मदद से करीब आधे घण्टे धुआं बाहर निकाला गया। शोरूम में मौजूद दो कस्टमर ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद स्टाफ ने शोररोम चेक किया तो आग की जानकारी हो सकी। अगर कस्टमर समय से न बताता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि शोरूम में आग से बचाव के एक भी उपकरण मौजूद नहीं थे। साथ ही फायर एनओसी मांगी गई लेकिन उपलब्ध नहीं करका सके। ऐसे समय दिया गया, उपलब्ध न करवाने पर होगी कार्रवाई।आग लगते ही पूरे परिसर में धुआं भर गया। इसपर दमकल कर्मी राजेश कनोजिया और नरेंद्र कुमार ने ऑक्सीजन मास्क पहन कर अंदर गए और धुआं को बाहर निकाला। इसी शोरूम में पहले भी आग लग चुकी है। उस दौरान दमकल विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर उपकरण लगवाने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके एक भी नियम पूरे नहीं किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *