Home > स्थानीय समाचार > ग्राम स्वराज अभियान को पूर्ण जिम्मेदारी से चलायें अधिकारी-जिलाधिकारी

ग्राम स्वराज अभियान को पूर्ण जिम्मेदारी से चलायें अधिकारी-जिलाधिकारी

14 अप्रैल से 05 मई तक अनुसूचितजाति बाहुल्य ग्राम होंगे विकास कार्यो से संतृप्त- कौशल राज शर्मा
लखनऊ | जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक की अवधि में ग्राम स्वराज अभियान प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं को प्राथमिकता एवं सत्त अनुश्रवण कर सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी आज कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में ग्राम स्वरोजगार अभियान के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले ग्रामोंएवं प्रत्येक नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य आबादी वाले वार्डो को लाभार्थीपरक योजनाओं से संतृप्त कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद के 146 ग्रामों में 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन दिवस, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस एवं 05 मई को आजीविका दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त अवधि में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, साााग्य ( प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंश्ज्ञन योजना (पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रिम महिला, वृद्धावस्था दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि) प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठान एवं रिबोर), राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना, प्रधाममंत्री फसल बीमा योजना से संतृप्त कराया जायेगा। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि कार्यक्रमों के आयोजन अवसर पर स्थानीय सांसद, मा0विधायक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये तथा उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवादी वाले ग्राम को एवं प्रत्येक नगर निगम , नगर पंचायतों के ऐसे वार्ड को जिसमे सर्वाधित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की आबादी है वहां पर लाभार्थीपरक योजनाओं से प्रत्येक दशा में संतृप्त किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, जिला विकास अधिकारी, श्री पी0के0सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *