Home > स्थानीय समाचार > गर्मी बढ़ी पानी के लिए हाहाकार शुरू, फैजुल्लागंज क्षेत्र के चतुर्थ वार्ड मे पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे लोग

गर्मी बढ़ी पानी के लिए हाहाकार शुरू, फैजुल्लागंज क्षेत्र के चतुर्थ वार्ड मे पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे लोग

धीन्द्र मिश्रा

लखनऊ। फैजुल्लागंज क्षेत्र के चतुर्थ वार्ड मे पानी की किल्लत खत्म होने का नाम नही ले रही है। फैजुल्लागंज मे पानी की यह किल्लत कोई नई समस्या नही है बल्कि स्थानिय लोग बताते है कि जैसे ही गर्मी का मौसम आता है यहां पानी की किल्लत शूरू हो जाती है। विगत वर्ष भी यहां की पानी की समस्या तमाम अखबारो की हेंडिग बनी थी लेकिन उसके बाद भी यहां कि समस्या से कोई निजात नही मिला। रविवार को स्थानिय निवासिनी संगीता ने बताया कि यह पर पिछले एक सप्ताह से पानी नही आया जिसके कारण हम लोग पानी की एक एक बूंद के लिए परेशान है और जब इस समस्या पर जेई आरपी सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होने लेबर ना होने का झूठा आश्वासन देकर कहा कि अभी इसे दिखवाते है लेकिन उसके बाद भी कुछ नही हुआ। शाम को पानी के लिए फिर यहां की महिलाओ को भटकना पड़ा। सरकार भले ही लाख प्रयास कर ले लेकिन जब तक क्षेत्र के अधिकारी सक्रीय नही होंगे तो स्थानिय जनता को उसका लाभ नही मिल सकता। इस समय भीषण गर्मी पड़ने लगी है और ऐसे मे एक सप्ताह तक पानी क्षेत्र मे ना आए तो जीवन कितना संकटमय हो जाता है इसका अन्दाजा लगाना भी बेहद मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *