Home > मध्य प्रदेश > फर्जी आइडी बनाकर अफसरों की बीवियों को फंसाया फिर किया अश्लील वीडियो काॅल,एफआईआर दर्ज

फर्जी आइडी बनाकर अफसरों की बीवियों को फंसाया फिर किया अश्लील वीडियो काॅल,एफआईआर दर्ज

लखनऊ। इंटरनेट की आभासी दुनिया में लोगों की पुख्ता जानकारी जुटा लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाना समझदारी होता है। क्योंकि लोग अकसर यहां अपनी असलियत छिपा लेते हैं। सोशल मीडिया साइट पर जालसाज फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराधी आम लोगों को ही नहीं बल्कि हाईप्रोफाइल लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है जहां एक शख्स ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर दो अफसरों की पत्नियों को अपने जाल में फंसा लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने फेसबुक पर महिला की फर्जी आईडी बनाई और अफसरों की बीवियों को फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी। सरकारी अधिकारियों की पत्नियों ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। दोस्ती होने के बाद आरोपी ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए और मैसेंजर के जरिए महिलाओं को वीडियो काॅल की। महिलाओं ने जब विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि यदि वह उसकी मनमर्जी के हिसाब से चैट नहीं करेंगी तो उनकी तस्वीरों को एडिट कर वायरल कर देगा। सरकारी अधिकारियों ने आरोपी की शिकायत पुलिस के आईटी सेल से की। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने साक्षी पटेल नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना रखी थी। गोमतीनगर इलाके के विभूतिखण्ड थाने में एक हफ्ते के भीतर सोशल मीडिया फ्राॅड का यह दूसरा मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों को जांच-पड.ताल के लिए साइबर सेल के पास भेज दिया है। इस मामले में एसएचओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपी एक ही शख्स है, जिसका सोशल मीडिया पर साक्षी पटेल नाम था। एसएचओ ने कहा, आरोपी शख्स के खिलाफ किसी सेक्शुअल कृत्य की सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप में पब्लिश करने और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *