Home > मध्य प्रदेश > ईद-उल-अज़हा की नामज के लिए तैय्यारियाँ जोरों पर

ईद-उल-अज़हा की नामज के लिए तैय्यारियाँ जोरों पर

ईदगाह में कल ईद उल अजहा की नमाज़ होगी
लखनऊ। मरकज़ी चाॅद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह व काज़ी शहर लखनऊ ने ऐलान किया है कि ईद उल अज़हा 12 अगस्त को मनायी जायेगी। बकरीद की नमाज़ के लिए ईदगाह एैशबाग़ लखनऊ में तैय्यारियाॅ जोरों पर है। इस ऐतिहासिक मैदान में लाखों की संख्या में मुसलमान नमाज़ अदा करते हैं। तैय्यारियों के सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया और ईदगाह कमेटी के जिम्मेदारों की एक मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने कहा कि बकरईद 12 अगस्त 2019 को होगी। इस मौक़े पर मुसलमान बड़ी संख्या मंे ईदगाह और विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा करते है। इसलिए इस अवसर पर जिला प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी है कि ईदगाह और तमाम मस्जिदों के आस पास उचित सफाई कराऐ और बिजली व पानी की सप्लाई यक़ीनी बनाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अज़हा के मुबारक दिनों में शहर का अमन व अमान और सलामती बनाये रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के जानवरों की आने जाने में किसी प्रकार की रूकावट न लगाई जाए। कुर्बानी जो कि 12, 13 और 14 अगस्त को की जायेगी, इन दिनों में भी सफाई के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। मौलाना ने मुसलमानों से यह भी अपील की कि कुर्बानी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें। मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी महासचिव इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब और आपके चहीते सहाबा ने हमेशा ईद और बकरीद की नमाज ईदगाह में ही अदा की। इस लिए ईदगाह में नमाज अदा करना सुन्नत मुअक्किदा है अर्थात ईदगाह में नमाज अदा करने का बहुत ज्यादा सवाब है। मौलाना मुहम्मद मुश्ताक ने कहो कि ईद उल अज़हा के दिन ईदगाह के तमाम गेटों पर ईदगाह कमेटी और इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के कार्यकर्ता मौजूद रहेगें ताकि नमाजियों को अधिक से अधिक सुहूलत दी जा सके। उन्होने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी औरतेों के लिए तैय्यब हाल में नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *