Home > स्थानीय समाचार > दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

योगी सरकार देगी स्वच्छता ही सेवा अवार्ड
लखनऊ। योगी सरकार हर साल की भांति इस बार भी महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेशमें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान श्स्वच्छता ही सेवाश् का आयोजन करती है।नगर विकास विभाग ने अभियान के लिए कार्ययोजना बनाई है।इसके अंतर्गत योगी सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को श्स्वच्छता ही सेवा अवार्डष् से सम्मानित करेगी।अवार्ड 9 श्रेणियों में दिया जाएगा। जनभागीदारी के साथ सहयोगियों और विशिष्ट पहलों को सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड को पाने वालों का चयन राज्य और जनपद स्तर पर चयन समिति करेगी।15 दिनों तक चलने वाला अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित और आईईसी गतिविधियों के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगरीय निकायों विभिन्न आयोजन होंगे।कार्यक्रम के अंतिम दिन 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती को कार्यक्रमों के समापन पर शानदार काम करने वालों को राज्य और जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।स्वच्छता ही सेवा 2024 अवार्ड्स के तहत 9 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इन श्रेणियों में स्वच्छता की भागीदारी, स्वच्छता लक्षित इकाई-सीटीयू ट्रॉसफॉर्मेशन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट्स, एसबीएम कल्चर फेस्टिवल्स, एसबीएम वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशंस, पब्लिक एडवोकेसी, पार्टनर्स और स्पेशल इनीशिएटिव्स को शामिल किया गया है। इन श्रेणियों में पुरस्कार देने के लिए राज्य और जिले स्तर पर गठित ज्यूरी द्वारा अवार्डीज का चयन किया जाएगा। हर वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है, जो हर एक वार्ड में स्वच्छ घर के लिए सर्वेक्षण में भूमिका निभाएगी और हर वार्ड में सर्वश्रेष्ठ 3 घरों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगी। वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित की जायेगी, सीएम से लेकर जनसामान्य तक हिस्सा लेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी विभिन्न स्थलों पर श्रमदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *