Home > स्थानीय समाचार > देश में लगातार हो रही रेप की घटनाओं पर भारत सरकार से कार्रवाई की मांग

देश में लगातार हो रही रेप की घटनाओं पर भारत सरकार से कार्रवाई की मांग

लखनऊ । विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनो की एक बैठक हुई जिसमें इस समय देशमें लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं पर चर्चा हुई। जो बहुत ही दुख की बात है और एक सभ्य समाज के लिए बहुत ही शर्मिंदिगी का विषय है जिसपर बैठक में मौजूद सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने दुख और चिन्ता जाहिर की। बैठक में मुख्य रूप से सर्वजन सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आमिर कुरैशी, राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी0सी0 कुरील, राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक व ईसार फॉउण्डेशन के अध्यक्ष इरशाद अहमद सिददीकी, शमशेर गाजीपुरी, मोहम्मद अरशद, जीशानआदि मौजूद थे। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निम्न मांग की है,. यह कि देश में लगातार समाज की विभिन्न वर्ग की महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। परन्तु यह देखने में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व बलात्कार की इन घटनाओं को भी भेदभाव के दृष्टि से देखते हैं। अमीर की लड़की के साथ बलात्कार को पुलिस, प्रशासन, मीडिया व सत्ता में बैठे कुछ लोग अलग नजर से देखते हैं जिसमें मीडिया का रोल बहुत ही शर्मनाक व चिन्ता का विषय है। गरीब की लड़की के साथ होने वाले बलात्कार को यह लोग अलग नजर से देखते है और अमीर की लड़की के साथ होने वाले बलात्कार को यह लोग अलग नजर से देखते हैं। उच्च शिक्षित महिला के साथ बलात्कार को अलग दृष्टि से देखा जाता है और अशिक्षित महिला के साथ बलात्कार की घटना को यह लोग अलग दृष्टि से देखते हैं। उच्च वर्ग की महिला के साथ बलात्कार को यह लोग अलग दृष्टिकोण से देखते हैं और निम्न वर्ग की महिला के साथ बलात्कार की घटना को यह लोग अलग दृष्टिकोंण से देखते है जिससे समज के विभिन्न वर्गों में विद्वेष फैल रहा है और समाज में असमानता का भाव फैल रहा है। जिसके सम्बंध में महोदय से अनुरोध है कि भारत सरकार को इस प्रकार की मानसिकता पर रोक लगाने के लिए समुचित उपाय करने के लिए निर्देशित करने की कृपा करे। पुलिस, प्रशासन, मीडिया व सत्ता में बैठे कुछ लोगों को भी भारत सरकार को स्पष्ट निर्देश देने चाहिए कि बलातकार की किसी भी घटना को भेदभाव की दृष्टि से न देखा जाय। बलात्कार के प्रयेक मामले को समान दृष्टि से देखा जाय और इस पर रोक लगाने के लिए बलात्कार के प्रत्येक दोषी को सजा दिलाने के लिए एक समान रूप से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित हो। बलात्कारी भी यदि उच्च वर्ग का प्रभावशाली व्यक्ति है तो भी उसे बक्शा नहीं जाना चाहिए ऐसे मामलो में भी भेदभाव देखने में आया है जो एक सभ्य समाज के लिए गहरी चिन्ता का विषय है। भारत सरकार को यह निर्देशित करने की कृपा करे कि वह समुचित उपाय करे कि बलात्कार का दंश झेलने वाली प्रत्येक महिला न्याय मिल सके व बलात्कार करने वाले प्रत्येक अपराधी को उसके किये की पूरी पूरी सजा मिल सके। अतः उपरोक्त के सम्बंध में महोदय से अनुरोध है कि भारत सरकार को आवश्यक संस्तुति एवं निर्देश जारी करने कृपा करें कि वह समुचित उपाय करे ताकि बलात्कार का दंश झेलने वाली प्रत्येक महिला को समुचित न्याय मिल सके व बलात्कार करने वाले प्रत्येक अपराधी को उसके किये की पूरी पूरी सजा मिल सके। महान कृपा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *