Home > स्थानीय समाचार > कोरोना के दर्द से जूझ रहे पीड़ितो के लिए हिमांशी फाउण्डेशन की मददगार पहल, पीजीआई मे पहुँचाई 400 राहत किट

कोरोना के दर्द से जूझ रहे पीड़ितो के लिए हिमांशी फाउण्डेशन की मददगार पहल, पीजीआई मे पहुँचाई 400 राहत किट

धीरेन्द्र मिश्रा/अवध की आवाज

लखनऊ। देश भर मे फैले कोरोना वायरस ने देश के प्रत्येक नागरिक को हिला कर रख दिया है। इस वायरस से बचने और देश के प्रत्येक नागरिक को बचाने के लिए सरकार समय समय पर आवश्यक निर्णय भी ले रही है। हालांकि सरकार के साथ तमाम सामाजिक संस्थाए भी प्रयास कर रही है कि इस दौरान देश के किसी भी नागरिक को कोई समस्या ना होने पाए। हिमांशी फाउण्डेशन की अध्यक्ष हिमांशी यादव ने बताया कि देश की इस लड़ाई मे एचवाई फाउण्डेशन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। पीजीआई मे भर्ती कोरोना मरीजो के लिए फाउण्डेशन के द्वारा उन्हे राहत किट उपलब्ध कराई गई है। हिमांशी ने बताया कि यह सारी किटे पीजीआई के मुख्य व्यवस्थापक डाॅ0 आर0 पी सिंह को 400 राहत किट उपलब्ध कराई गई। जिसमें इन किटो में बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतल, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन व एक-एक पीपीई किट दी गई है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष हिमांशी यादव, शुभम, आशीष तिवारी, सत्यम गुप्ता, साधना यादव, जुहैर तुर्राबी, राजीव शुक्ला, मयूर कश्यप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *