Home > स्थानीय समाचार > मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने एक अस्थाई दो बिस्तर वाला अस्पताल खोला

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने एक अस्थाई दो बिस्तर वाला अस्पताल खोला

मोहनलालगंज । ग्राम अमवा मुर्तजापुर, नगराम ,विकासखंड मोहनलालगंज मैं स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक अस्थाई दो बिस्तर वाला अस्पताल खोल दिया गया है यह चिकित्सालय 24 घंटे कार्यरत रहेगा।यहां पर 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । आज इस ग्राम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके बाजपेई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित विशेष टीम ने दौरा किया तथा मृतकों के परिवारजनों से भी वार्ता की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केजीएमयू चिकित्सालय को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वह तुरंत एक टीम का गठन कर इस ग्राम का भ्रमण कराएं, जिससे यह ज्ञात हो सके कि 4 बच्चों तथा 1 व्यस्क की मृत्यु का कारण क्या है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर के पी त्रिपाठी प्रभारी वेक्टर बार्न डिसीज ,डा.सुरभि त्रिपाठी SMO,NPSP तथा डा.विकासेन्दु अग्रवाल, संयुक्त निदेशक ,संचारी रोग,स्वास्थ्य भवन,डा.प्रिया बेंजवाल एपीडीमियोलाजिस्ट शामिल है ।राज्य स्तरीय टीम ने भी आज इस ग्राम का दौरा किया। इस टीम में राज्य एपीडीमियोलाजिस्ट श्री राजेश सिंह एंटमाँलाजिस्ट डॉ विपिन ,राज्य पशु चिकित्सा सलाहकार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सुश्री रोमी सिंह राणा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट भी शामिल थे ।टीम ने आज ग्राम अमवा मुर्तजापुर का दौरा किया, आज स्वास्थ्य शिविर में 87मरीज देखे गए ।11 मरीजों की मलेरिया की जांच हेतु स्लाइड्स बनाई गई।एंटीलार्वा तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया ।गांव के सभी घरों में क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया गया तथा 106 ओ आर एस पैकेट वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *