Home > स्थानीय समाचार > सीएम योगी की राजवीर ने की तारीफ, बोले एक बेटे की तरह अंतिम संस्कार में की सारी व्यवस्थाएं

सीएम योगी की राजवीर ने की तारीफ, बोले एक बेटे की तरह अंतिम संस्कार में की सारी व्यवस्थाएं

लखनऊ।उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता कल्‍याण सिंह के सांसद बेटे राजवीर सिंह ने अपने पिता कल्याण सिंह के दाह संस्‍कार में साथ देने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।राजवीर ने ये तारीफ फेसबुक पोस्ट डालकर की है। मंगलवार को राजवीर ने सीएम योगी को धन्‍यवाद देते हुए फेसबुक पर एक भावुकता वाली पोस्‍ट लिखी। राजवीर ने इस पोस्‍ट में लिखा है कि कैसे सीएम योगी अस्‍पताल से कल्‍याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ ही उनके घर गए और वहां शांति पाठ कराया।सीएम योगी विधानभवन और भाजपा कार्यालय भी गए और फिर अलीगढ़ पैतृक गांव आकर खुद सारी व्‍यवस्‍थाएं संभाली।पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह का 89 साल की उम्र में 21 अगस्‍त की शाम पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया था।
आपको बता दें कि एटा से राजवीर सिंह भाजपा से सांसद हैं।राजवीर सिंह ने फेसबुक पर अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उनके पिता की अंतिम यात्रा की सारी व्‍यवस्‍थाएं व्‍यक्तिगत तौर पर अपनी देखरेख में कराई और ये पूरे तीन दिनों तक चला। सीएम योगी पीजीआई से लेकर लखनऊ स्थित आवास, विधानभवन, भाजपा कार्यालय और फिर पैतृक गांव तक खुद अंतिम संस्‍कार की तैयारियों को देखते रहे और अंत में परिवारवालों की तरह ही विदाई दी।

राजवीर ने लिखा- जिस व्यक्तित्व ने अपने पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारियों की व्यस्तता के चलते उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। मा. मुख्यमंत्री जी आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बाबू जी के निधन के पश्चात 3 दिन उनके पार्थिव शरीर और दाह संस्कार तक साथ रहकर रामभक्त आदरणीय बाबूजी जी के बड़े बेटे का हक निभाया है जिसके लिए मैं, मेरा परिवार और क्षेत्र की जनता सदैव आपकी ऋणी रहेगी। ऐसे योगी के लिए मैं नतमस्तक हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *