Home > अपराध समाचार > जानकीपुरम पुलिस ने पकड़ा चोरो का गिरोह, बरामद की 11 मोटरसाइकिले व 6 मोबाइल फोन

जानकीपुरम पुलिस ने पकड़ा चोरो का गिरोह, बरामद की 11 मोटरसाइकिले व 6 मोबाइल फोन

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देशो पर काम कर रही पुलिस लगातार सक्रीय बनी हुई है। जिसमें डीसीपी नार्थ शालिनी व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव अपराधो पर लगाम लगाने के लिए खुद क्षेत्र मे सक्रीयता से नजर रख रहे है। थाना जानकीपुरम ने पुलिस टीम के द्वारा वाहन चोरी करने वाले 6 शातिर चोरो को पकड़ा जिनके पास से 11 मोटरसाइकिले, एक मोटर साइकिल की चेचिस व पार्टस के साथ 5200 रूपये नगद व 6 मोबाइल बरामद किया। हालांकि एक अभियुक्त वांछित चल रहा है जो पकड़ा नही गया है। डीसीपी नार्थ शालिनी ने रविवार को जानकीपुरम थाने पर प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना जानकीपुरम के द्वारा बड़ी सफलता हासिल की गई है। चोरी करने वालो का एक गिरोह सक्रीय था जिसको काफी सक्रीयता से पकड़ा गया है। यह गिरोह थाना मड़ियांव, अलीगंज, जानकीपुरम समेत अन्य क्षेत्रो मे सक्रीय था। इस गिरोह के साथ खरीद फरोत करने वाले व गाड़ियो का ट्रांसफर कराने वाले एवं गाड़ियो को गिरवी रखवाने वाले लोगो पर भी नजर रखी जा रही है पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पकड़े गए 6 अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है। वांछित चल रहे एक अभियुक्त मनोज की तलाश की जा रही है। इस टीम को पांच हजार का ईनाम भी दिया जा रहा है। थाना प्रभारी तेज प्रकाश सिंह व अनुपम(प्रभारी सर्विलांस उत्तरी,लखनऊ) के निकट निर्देशन में उ0नि0 सुधांशु रंजन मय हमराह उ0नि0 विनय शर्मा, उ0नि0 अबरार खाँ मय हमराही पुलिस बल के साथ वांछित अपराधी व पतारसी सुरागरसी में मामूर थे। मुखबिर खास की सूचना पर एकेटीयू की मोड़ के पास से दीपू यादव(19) को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मु0अ0सं0-190/20 धारा-379 आईपीसी से सम्बंधित चोरी की गई मोटर साइकिल यूपी 32 एफ पी 4885 पैशन प्रो बरामद किया। इसके साथ ही उनके निशादेही पर अन्य 11 मोटर साइकिल व एक मोटर साइकिल के इंजन व पार्टस, 5200 नगद, 6 मोबाइल बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *