Home > स्थानीय समाचार > एण्टी लार्वा स्प्रे टीमों द्वारा 04 वार्डो के 41 मोहल्लों में लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव- मुख्य चिकित्साधिकारी

एण्टी लार्वा स्प्रे टीमों द्वारा 04 वार्डो के 41 मोहल्लों में लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव- मुख्य चिकित्साधिकारी

 लखनऊ | मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एस0 बाजपेयी ने बताया कि  सघन वेक्टर जनिक रोग नियंत्रण कार्यक्रम द्वितीय चक्र के तीसरे दिन के कार्य का शुभारम्भ डा0 ऐ0के0शर्मा संयुक्त निदेशक मलेरिया द्वारा बाल महिला चिकित्सालय इन्दिरानगर से हरी झण्डी दिखाकर किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि  एण्टी लार्वा स्प्रे टीमों द्वारा 04 वार्डो के 41 मोहल्लों में सघन रूप से लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया। छिडकाव दल के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ कीट वैज्ञाानिक एवं सहायक मलेरिया अधिकारियों के अलग अलग दलों द्वारा इन्दिरानगर के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में कूलर, गमलों, पानी की टंकियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 स्थानों पर मच्छर जनित स्थितियाॅं पायी गयी।
उन्होने बताया किकार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विज्ञान एवं पौधिकी परिषद, आर्टिफिशियल लिम्ब सेण्टर के0जी0एम0यू0, स्टेट हैल्थ इन्स्टिट्यूट, इन्दिरानगर टेªनिंग इस्टिट्यूट फार हैल्थ एण्ड फैमिली वैलफेयर नगरीय सामु0स्वा0केन्द्र इन्दिरानगर,इरम गल्र्स डिग्री कालेज इन्दिरानगर, कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इन्दिरानगर, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय इन्दिरानगर, कार्यालय अधिशासी अभियन्ता इन्छिरानगर विकास भवन एवं बिग बाजार इन्दिरानगर का  निरीक्षण किया। निरीक्षण किये गये  स्थलों के स्वमियों/कार्यालयाध्यक्षों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन की विभिन्न धाराओं के तहत नोटिस जारी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *