Home > स्थानीय समाचार > बुढ़वा मंगल पर भक्तों ने लगाया पूरा जोर, गली गली सजे भण्डारें और प्याऊ

बुढ़वा मंगल पर भक्तों ने लगाया पूरा जोर, गली गली सजे भण्डारें और प्याऊ

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी में मंगलवार को ज्येष्ठ माह का अन्तिम मंगलवार जिसे बुढ़वा मंगल भी कहते है जगह जगह भण्डारों और पण्डालों की भरमार रही । सरोजनीनगर से लेकर विकास नगर, गोमती नगर से लेकर राजाजीपुरम तक लगभग हर सौ मीटर पर एक पण्डाल सजा दिखा । पण्डालों में पूडी सब्जी, छोले चावल, कढ़ी चावल, बूंदी, हलवा के साथ साथ आइसक्रीम और शरबत जम कर बांटा गया । आख़िरी मंगलवार होने के कारण भक्तों ने पूरे जोर शोर से भण्डारें चलाये और जम कर हनुमान जी पूजे गये । सुबह सवेरे से ही हनुमान सेतु, अलीगंज के नये व पुराने हनुमान मन्दिरों पर जनता दर्शन को भारी संख्या में उमड़ पड़ी । जगह जगह हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ करने के साथ बजरंग बली आरतियां उतारी गयी । सचिवालय कर्मचारी संघ ने विधानसभा के ठीक आगे बड़ा पण्डाल सजा कर प्रसाद वितरण करने के साथ सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया । लोक निर्माण विभाग के पास लगे पण्डाल में आइसक्रीम और कैण्डी बांटी गयी । विभिन्न विभागों, कर्मचारी संघों के साथ कचहरी से लेकर व्यक्तिगत रूप से भी भण्डारों का आयोजन किया गया । जानकीपुरम में लगे एक भण्डारें में विभिन्न प्रकार के शरबत और गोमती नगर में जूस वितरित किया गया । अधिकतर पण्डालों में हनुमान जी की मूर्ती सजाई गयी जिसका पूजन कर भण्डारें आरम्भ किये गये । दोपहर होते होते भण्डारों पर भारी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया । शाम होने पर अधिकांश भण्डारों का समापन हो गया परंतु कई स्थानों पर शरबत और प्रसाद वितरण चलता रहा । आलमबाग, अमीनाबाद, हजरतगंज जैसे प्रमुख बाजारों में देर शाम तक भक्तजन प्रसाद ग्रहण करते दिखाई दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *