Home > स्थानीय समाचार > भाजपा जिला अध्यक्ष व विधायक जय देवी ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

भाजपा जिला अध्यक्ष व विधायक जय देवी ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

लखनऊ। केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण अभियान के तहत मंगलवार के दिन भाजपा जिला इकाई लखनऊ ने मास्क एवं सैनिटाइजर साबुन का वितरण किया। भाजपा के सह जिला मीडिया प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार -2 के एक वर्ष पूर्ण होने पर सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी एवं विधायक जय देवी कौशल ने अमरोली गांव में मास्क एवं सैनिटाइजर व साबुन का वितरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश हित में काम किया है जम्मू कश्मीर में सालों से लगे हुए धारा 370 को खत्म किया व मुस्लिम महिलाओं के अधिकार के लिए ट्रिपल तलाक को समाप्त किया, कोरोना जैसी घातक महामारी में जिस प्रकार त्वरित फैसले लिए, जिसकी वजह से महामारी को फैलने से काफी हद तक रोका जा सका। वहीं दूसरी ओर मलिहाबाद की भाजपा विधायिका जयदेवी कौशल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी जी की सरकार गरीबों व मजदूरों की सरकार है। इनके द्वारा लगातार देश व प्रदेश हित में लिए जा रहे निर्णय अत्यंत सराहनीय हैं कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामकुमार लोधी, कोषाअध्यक्ष दयाराम कश्यप, जिला कार्यकारिणी सदस्य गुड्डू लोधी व कमलेश लोधी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवीन वर्मा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *