Home > स्थानीय समाचार > सेक्टर-4 गोमतीनगर विस्तार के भूमि विवाद के समाधान हेतुबैठक

सेक्टर-4 गोमतीनगर विस्तार के भूमि विवाद के समाधान हेतुबैठक

लखनऊ | प्राधिकरण भवन में उपाध्यक्ष कार्यालय में गोमतीनगर विस्तार, सेक्टर-4, रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई, जिसमें एसोसिएशन के सचिव आशुतोष सिंह, श्री टी0एन0 तिवारी, एडवोकेट-सदस्य तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, नगर नियोजक द्वारा भाग लिया गया। बैठक में गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 की स्कूल की भूमि को नियमानुसार 50 प्रतिशत की सीमा तक रखते हुये अवशेष भूमि के नियोजन की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 के संबंधित भूखण्डों के आंशिक ले-आउट के सड़क नेटवर्क को यथासंभव मूल स्वरूप में रखते हुये इस क्षेत्र का पुर्ननियोजन कर लिया जाये, जिसमें प्रभावित भूखण्ड को पुनः सृजित करते हुये उपलब्ध स्थान में एक पार्क/ग्रीन प्लेस विकसित कर दिया जाये, जिससे वहां के मूल आवंटियों को भूखण्ड भी प्राप्त हो जाये तथा गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 की स्कूल भूमि का विवाद भी समाप्त हो जायेगा। रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उक्त प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति देते हुये अनुरोध किया गया कि एक ले-आउट विकसित कर लिया जाये, जिससे सभी आवन्टी संतुष्ट हो सकें और न्यायिक विवाद भी समाप्त हो जाये। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सहमति व्यक्त करते हुये आश्वासन दिया गया कि उपलब्ध स्थान का सदुपयोग करते हुये नियोजन किया जायेगा, जिससे उक्त विवाद का समाधान हो जायेगा। एसोसिएशन द्वारा विकसित पार्क के रख-रखाव हेतु उन्हें सौंपे जाने की मांग की गयी। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा यह मांग स्वीकार कर एसोसिएशन को यह पार्क सौंपे जाने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता को दिये गये। एसोसिएशन द्वारा यह भी सहमति व्यक्त की गयी कि वह पार्क का मेन्टीनेन्स अपने व्यय पर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *