Home > स्थानीय समाचार > अविरल सेवा संस्थान एवम चारु काव्यांगन के संयुक्त तत्वावधान में संम्पन्न हुआ कवि सम्मेलन

अविरल सेवा संस्थान एवम चारु काव्यांगन के संयुक्त तत्वावधान में संम्पन्न हुआ कवि सम्मेलन

लखनऊ। अविरल सेवा संस्थान व चारु काव्यांगन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चारबाग बाल संग्रहालय मैदान में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में रविवार को कवि सम्मेलन संम्पन हुआ !कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ दिनेश अवस्थी जी और मुख्य अतिथि महेश अस्थाना जी व विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज अग्रवाल “गुमनाम लखनवी” कुँवर कुसुमेश , मृदुल शर्मा जी रहे। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन कवयित्री रेनू द्विवेदी ने किया। कवि सम्मेलन में लखनऊ के सुप्रसिद्व कवि कवयित्री उपस्थित रहे। डॉ शोभा दीक्षित भावना, चंद्रदेव दीक्षित, रश्मि शील, माधव वाजपेयी, मंजुल मंजर लखनवी,हरि फैजाबादी, डॉ सुभाषचन्द्र रसिया,श्रीश चन्द्र दीक्षित, प्रतिभा गुप्ता, सीमा गुप्ता, शिव भजन कमलेश, नरेंद्र भूषण ,आलोक रावत,गोबर गणेश,निर्भय नारायण गुप्ता,रेनू वर्मा,योगेश शुक्ला,वर्षा श्रीवास्तव,शिखा सिंह, सर्वेश कुमार शर्मा ,प्रिय शर्मा आदि ने मनोहारी काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन के अंत में फिल्मी गीतकार सुभाषचन्द्र रसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *