Home > स्थानीय समाचार > अपना दल ने भाजपा पर बोला हमला , प्रदेश में अराजकता का माहोल

अपना दल ने भाजपा पर बोला हमला , प्रदेश में अराजकता का माहोल

लखनऊ । अपना दल की मण्डल तथा जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक 07 जून 2017 को अपना दल केन्द्रीय कार्यालय लालबाग, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल मुख्य अतिथि के रुप में और विशिष्ट अतिथि के रुप में दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल और दल के राष्ट्रीय नेता एड. आरबी सिंह पटेल, बुद्धसेन पटेल उपस्थित रहे तथा संचालन संगठन प्रमुख आनंद हीरा राम पटेल ने किया। दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल जी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन के कारण आज प्रदेश की जनता अपना दल की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। दल के पदाधिकारी आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कमेरों और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमें सत्ता के शिखर पर पहुंचाना होगा। सफलता के लिए अनुशासन के साथ निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है इसलिए सभी पदाधिकारी अनुशासन में रहते हुए संगठन के कार्यों को आगे बढाने का काम करें। प्रदेश स्तर के पदाधिकारी अपने जिले के जिलाध्यक्ष के साथ सामंजस्य बनाकर संगठन को गतिशील बनाने में अपना योगदान दें। बैठक के दौरान उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पटेल ने कहा कि मांगने से हक मिलने वाला नहीं है अपना अधिकार पाने के लिए हमें सड़कों पर उतर कर संघर्ष करना होगा। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्रीमती पल्लवी पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार ने प्रदेश में अब तक बनी सभी सरकारों को कानून व्यवस्था में पीछे छोड़ दिया है। एक तरफ जहां प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। पटेल ने कहा कि प्रदेश में आज चारो तरफ आराजकता का माहौल है जनता प्रदेश की भाजपा सरकार से मुक्ति के लिए कराह रही है। आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में किसानों के साथ अन्नाय हो रहा है लेकिन प्रदेश एवं केन्द्र की सरकारें कान में उंगली डाले हुए हैं। अभी हाल ही में मध्य प्रदेष में उग्र हुए हिंसक किसान आंदोलन में छह लोगों की मौत हो गई है. छह दिन से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने मंदसौर में 8 ट्रक और 2 बाइक में आग लगा दी थी, इन्हें काबू करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने फायरिंग की, जिसमें अभी तक छह किसान मारे जा चुके हैं। इस बीच किसान आंदोलनकारियों पर हुई गोलीबारी की अपना दल निन्दा करता है। अपना दल किसानों के सम्मान में 15 जून 2017 को ‘‘किसान बचाओ’’ एक दिवसीय धरना प्रदर्षन देगा तथा प्रदेष एवं केन्द्र की सरकारों से किसानों की समस्याओं के निदान हेतु मांग करेगा, यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो अपना दल जन आन्दोलन करेगा, और 02 जुलाई को दल के संस्थापक डा0 सोनेलाल पटेल की जयन्ती इलाहाबाद में मनायेगा। निकाय चुनाव में अपना दल फतह हासिल करेगा जो आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष-विनोद कसेरा, डा0 शिव सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पटेल, सत्य नारायण पटेल, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि बाराबंकी ओमप्रकाश पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *